scriptIND vs ENG: पांचवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए शिखर धवन, 18वें शतक से चूके | shikhar dhawan missed his 18th odi century against england fifth nervo | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: पांचवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए शिखर धवन, 18वें शतक से चूके

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे वनडे मैच में शिखर धवन ने शानदार 98 रनों की पारी खेली। धवन अच्छा खेल रहे थे लेकिन अचानक नर्वस नाइंटी का शिकार हुए…
 

नई दिल्लीMar 23, 2021 / 08:36 pm

भूप सिंह

shikhar_dhawan_1.png

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। भारत मजबूत स्थिति में है और इसका श्रेय जाता है ‘गब्बर सिंह’ यानी शिखर धवन को। धवन ने 92.45 की स्ट्राइक रेट से 106 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। धवन अच्छा खेल रहे थे, लेकिन चौके मारने के चक्कर में सीधे फील्डर को गेंद थमा बैठे 98 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह से शिखर धवन अपना 18वां शतक लगाने से चूक गए। यह उनके वनडे कॅरियर में कुल 5वां मौका है, जब वह शतक से चूके हैं। हालांकि उन्होंने वनडे इंटरनेशनल 6 बार 90 का टोटल पार किया है। लेकिन एक मौके (साल 2014 बर्मिंगम ODI vs इंग्लैंड) पर वह 97 रन बनाकर नाबाद थे।

यह खबर भी पढ़ें : India vs England 1st ODI : शिखर, कोहली, राहुल और क्रुणाल ने जड़े अर्धशतक, इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य

वनडे में धवन के रिकॉर्ड्स
शिखर धवन के वनडे रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो वह 139 मैचों की 136 पारियों में 93.88 की स्ट्राइक रेट से 5808 रन बना चुके हैं। जिसमें धवने 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। चौके और छक्कों की बात करते तो वनडे में धवन अब तक 727 चौके और 69 छक्के लगा चुके हैं। 143 रन वनडे इंटरनेशनल में गब्बर सिंह का हाइऐस्ट स्कोर है, जो मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 टॉप खिलाड़ी, 349 छक्कों के साथ पहले नंबर पर क्रिस गेल

टी20 में बैठना पड़ा था बाहर
हाल ही इंग्लैंड के खेली गई टी20 सीरीज में शिखर धवन को एक मैच के बाद बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन अब वनडे में उनकी टीम में वापसी हुई और उन्होंने जता दिया कि उनकी फॉर्म बरकरार है। टी20 में धवन के हाइऐस्ट स्कोर की बात करे तो 92 रन है। जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे।

यह भी पढ़ें— IPL 2021 : पहली बार खेलेंगे ये विदेशी खिलाड़ी, सबसे महंगे बिके है Kyle Jamieson

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Home / Sports / Cricket News / IND vs ENG: पांचवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए शिखर धवन, 18वें शतक से चूके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो