नई दिल्लीPublished: Mar 23, 2021 04:58:29 pm
Shaitan Prajapat
आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपने नए नाम के साथ उतरेगी।
टीम ने ना सिर्फ कई बड़े खिलाड़ियों को बदला है बल्कि नए गेंदबाजी कोच की नियुक्ति भी कर दी है।
टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियां इस वक्त जोरों पर हैं। आईपीएल का पहला मैच होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आईपीएल (IPL 2021) 14वां का आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक देश के छह शहरों में होगा। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही आईपीएल के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे।