scriptIND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में हारेगी टीम इंडिया? आंकड़ें देख भारतीय फैंस भी होंगे हैरान | t20 world cup 2024 ind vs afg live streaming in india know team india super 8 stats in t20 wc 24 barbados weather report | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में हारेगी टीम इंडिया? आंकड़ें देख भारतीय फैंस भी होंगे हैरान

T20 World Cup के इतिहास में टीम इंडिया ने 8 बार सुपर 8 का मुकाबला खेला है। हालांकि वह सिर्फ 2 बार ही फाइनल में पहुंच पाई है। चलिए जानते हैं टीम इंडिया के सुपर 8 के आंकड़े और उनका प्रदर्शन।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 06:03 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AFG
IND vs AFG Head To Head in T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) से होगा। इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और क्लीन स्वीप किया था। अब दोनों टीमें सुपर 8 के मुकाबले में आमने सामने होने के लिए तैयार है। जिस तरह से अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम भी उससे सावधान रहना चाहेगी। भारतीय टीम का तो सुपर 8 में खराब शुरुआत का इतिहास रहा है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान भारत को हरा देता है तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।

सुपर 8 में भारत के पहले मैच का इतिहास

टीम इंडिया ने 2007 में जब पहला और अपना आखिरी खिताब जीता था, तब भी वे सुपर 8 के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गए थे। हालांकि उससे बाद उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अंतिम 4 में कंगारुओं को शिकस्त दिया। फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर खिताब जीत लिया। सुपर 8 के पहले मैच में भारत को पहली जीत 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली, जब भारत ने उन्हें 7 विकेट से हराया। अब तक भारत ने 7 सुपर 8 के पहले मैच में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और दोनों बार पाकिस्तान को हराया है।

बारबाडोस में भी भारत का रिकॉर्ड खराब

सुपर 12 में भी भारतीय टीम का सामना 2021 के संस्करण में न्यूजीलैंड से हुआ और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। बारबाडोस का रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ है। यहां भारत ने अब तक सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं और दोनों गंवाए हैं। 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ वैसे तो भारत का क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दबदबा रहा है लेकिन आईसीसी इवेंट में जिस तरह से अफगानिस्तान खेल रही है, वह किसी भी टीम को हराने का दम रखती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में हारेगी टीम इंडिया? आंकड़ें देख भारतीय फैंस भी होंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो