scriptगेंदबाजी में विविधता के मामले में भारत से बेहतर है न्यूजीलैंड : पनेसर | tim southee will trouble indian batsmen in wtc final says panesar | Patrika News
क्रिकेट

गेंदबाजी में विविधता के मामले में भारत से बेहतर है न्यूजीलैंड : पनेसर

पनेसर ने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

नई दिल्लीJun 12, 2021 / 10:56 pm

भूप सिंह

tim_southee.jpg

 

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का मानना है कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम से बेहतर हैं क्योंकि कीवी टीम की गेंदबाजी आक्रमण में काफी विविधता है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम 18 जून से साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें—शाकिब अल हसन ने मैदान पर किया बुरा बर्ताव, बचाव में आई पत्नी, कहा-खलनायक साबित करने की कोशिश

न्यूजीलैंड के पास बेहतर गेंदबाजी
पनेसर ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी बेहतर है क्योंकि उनके पास बहुत ही ज्यादा विविधता है। उनके पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और दाएं हाथ के भी। टीम के पास एक जेमिसन जैसा लंबा गेंदबाज भी है। ऐसी ही सभी चीजों के साथ बल्लेबाजों का तालमेल बिठाना काफी मुश्किल हो जाता है।’

टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकते हैं टीम साउदी
उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम इस चीज की उम्मीद लगा रही होगी कि भारतीय टीम दाएं और बाएं हाथ के गेंदबाजों की खिलाफ तैयारी कर रही है और स्विंग गेंद को लेकर प्रैक्टिस कर रही है। यही एक जगह है जहां भारतीय टीम के लिए असली चुनौती होने वाली है।’ पनेसर ने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें

अमरीकन लीग में खेलेंगे 11 भारतीय खिलाड़ी, 420 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

बहुत ही चालक है साउदी
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टिम साउथी इस स्विंग करती कंडीशन में भारतीय टीम के लिए बहुत ज्यादा मुश्किलें पैदा करेंगे। वह बहुत ही चालाक गेंदबाज हैं। वह थोड़ी सी वाइड और थोड़ी फुलर गेंद डालकर बल्लेबाजों को क्रीज से बाहर खींचते हैं। यही भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक गेंद होने वाली है।’

Home / Sports / Cricket News / गेंदबाजी में विविधता के मामले में भारत से बेहतर है न्यूजीलैंड : पनेसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो