script11 Indian cricketers will play in the American League | अमरीकन लीग में खेलेंगे 11 भारतीय खिलाड़ी, 420 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा | Patrika News

अमरीकन लीग में खेलेंगे 11 भारतीय खिलाड़ी, 420 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Published: Jun 12, 2021 08:24:49 pm

अमरीकन लीग में विंडीज के 140 किलो वजनी खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल को भी शामिल किया गया है। वे दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

west_indian_spinner_rahkeem_cornwall_1.jpg

नई दिल्ली। अमरीका में क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। 31 जुलाई से शुरू हो रही टी20 लीग (Minor League T20) में 11 भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस लीग में दुनियाभर से 80 खिलाड़ी शामिल होंगे। आईसीसी भी अमरीका में क्रिकेट को बढ़ावा देने में जुटा हैं। कुल मिलाकर 420 खिलाड़ियों को 27 टीमों में शामिल किया गया है। विंडीज के रहकीम कॉर्नवाल को भी एक टीम में जगह मिली है। 140 किलो कॉर्नवॉल दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.