IND vs AUS: सिर एक, सिरदर्द अनेक... विश्व कप से पहले भारत की धमाकेदार जीत को लेकर सहवाग का बयान वायरल
नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 09:46:58 am
IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-0 से जीत ली है। भारत की इस जीत में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस जीत को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट वायरल हो रहा है।


विश्व कप से पहले भारत की धमाकेदार जीत को लेकर सहवाग का बयान वायरल।
IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-0 से जीत ली है। भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पूरे 400 रन का लक्ष्य दिया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारियां खेली तो केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक अर्धशतक लगाए। इस जीत को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा... सिर एक, सिरदर्द अनेक। सहवाग ये ट्वीट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर है। वर्ल्ड कप के नजदीक आते ही सभी खिलाड़ी गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्थिति में टीम मैनेजमेंट के लिए ये सबसे बड़ा सिरदर्द होगा कि वे प्लेइंग 11 में किस-किसको जगह दें।