scriptदिल्ली हिंसा पर बोले AAP पार्षद ताहिर हुसैन- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद | AAP counselor Tahir Hussain statement over Delhi Violence | Patrika News
क्राइम

दिल्ली हिंसा पर बोले AAP पार्षद ताहिर हुसैन- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद

AAP पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) ने कहा कि मैंने हिंसा को रोकने के लिए काम किया
ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) ने कहा ‘मैं निर्दोष हूं, मैंने केवल लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका’

नई दिल्लीFeb 28, 2020 / 07:22 am

Mohit sharma

दिल्ली हिंसा पर बोले AAP पार्षद ताहिर हुसैन

दिल्ली हिंसा पर बोले AAP पार्षद ताहिर हुसैन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन ( AAP councilor Tahir Hussain ) ने कहा कि मैंने हिंसा को रोकने का काम किया। ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) ने कहा ‘मैं निर्दोष हूं, मैंने केवल लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका’।

24 फरवरी को पुलिस ने मेरी बिल्डिंग की तलाशी ली, इस दौरान हम एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो गए। 25 फरवरी को शाम चार बजे तक पुलिस बिल्डिंग में मौजूद दी।

दिल्ली हिंसा: भाजपा के निशाने पर आप सरकार— विधानसभा में मरने वालों का मजहब बता रहे केजरीवाल

https://twitter.com/ANI/status/1232969782728609792?ref_src=twsrc%5Etfw

ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) ने कहा कि ‘मैंने पुलिस से क्षेत्र में मौजूद रहने का अनुरोध किया क्योंकि मेरी इमारत को निशाना बनाया जा रहा था और इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए किया जा सकता था। दिल्ली पुलिस इमारत में मौजूद थी, केवल वे ही बता सकते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था’। ‘मैं पुलिस का पूरा सहयोग करूंगा’ ।

AAP पार्षद ने कहा कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा ( IB officer Ankit Sharma ) की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं।

उसको न्याय मिलना चाहिए। ‘मैं इस घटना में शामिल नहीं हूं। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए’।

बिहार विधानसभा में पारित हुआ जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव

https://twitter.com/ANI/status/1232970032038068226?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा ( IB officer Ankit Sharma ) की मौत पर आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेता ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर अपनी बेगुनाही का दावा किया है।

आप नेता ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित की मौत के मामले में उंगली उठाई गई थी। अंकित का शव बुधवार को बरामद किया गया था।

बुधवार को जारी किए गए वीडियो में ताहिर हुसैन ने दावा किया कि वह भी पूर्वोत्तर दिल्ली के कई हिस्सों में हुई हिंसा का शिकार हैं।

दिल्ली हिंसा: हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भय का माहौल, रात भर जागकर पहरा दे लोग

https://twitter.com/ANI/status/1232970307419291648?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने पर संजय सिंह की सफाई

वीडियो में आप नेता ने अपनी पहचान बताते हुए दावा किया, “मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में जो भी खबरें फैलाई और दिखाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं।

यह सब मेरे खिलाफ गंदी राजनीति है। जब से कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है, तब से दिल्ली में स्थिति खराब हो गई है। कई जगहों पर पथराव हो रहा है और कई अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया है। यह सब यहां भी हुआ और हमने तेजी से प्रतिक्रिया दी और पुलिस को बुलाया।

भारी भीड़ ने मेरा कार्यालय का गेट तोड़ दिया और मेरी छत पर चढ़ गए। मैंने पुलिस से मदद मांगी और वे कुछ घंटे बाद पहुंचे गए और फिर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।”

Home / Crime / दिल्ली हिंसा पर बोले AAP पार्षद ताहिर हुसैन- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो