scriptभाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल | attack on bjp leaders | Patrika News
क्राइम

भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया है।

Sep 25, 2018 / 07:07 pm

Kaushlendra Pathak

bjp

भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है। बताया जा रहा है कि मेदिनीपुर जिला में भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला हुआ है। इतना ही नहीं उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस हमले में कई लोगों को चोटें आई हैं।
टीएमसी पर हमले का आरोप

जानकारी के मुताबिक, मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के दांतन के दौरे पर गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर यह हमला हुआ। लाठी-डंडों और बमों से किए गए हमले में वयोवृद्ध नेता आरके हांडा समेत कई सदस्यों को चोटें आईं, वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला अधिवक्ता नाजिया इल्मी खान के साथ बदसलूकी का आरोप भी नेताओं ने लगाया है। जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास ने कहा कि दांतन के तरुरुई गांव में पिछले दिनों फसल की क्षतिपूर्ति को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। उन्होने बताया कि मामले की सच्चाई जानने के लिए वह इलाके में पहुंचे थे, लेकिन उनके काफिले पर भी हमला हुआ और उन्हें मौके पर नहीं जाने दिया गया। वहीं, जब केन्द्रीय गृह मंत्रालय को मामले से अवगत कराया गया तो एक प्रतिनिधिमंडल तरुरुई भेजने का फैसला किया। तय तारीख पर केंद्रीय दल मंगलवार को जैसे ही दांतन पहुंची, टीएमसी समर्थकों ने लाठी और डंडों से काफिले पर हमला कर दिया। जिला अध्यक्ष ने दावा किया है कि प्रतिनिधि मंडल पर चार बम भी फेंके गए।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता नाजिया इल्मी खान के साथ बदसलूकी की गई और प्रतिनिधिमंडल में शामिल जय बनर्जी के वाहन को तोड़ दिया गया। हमले में सबसे ज्यादा चोटें आरके हांडा को आई है। इधर, इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और दांतन थाने के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर भी हमला किया गया था।

Home / Crime / भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो