scriptपरिवार को कोरोना से बचाने के लिए जान दे रहे हैं… Suicide Note में लिखकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या | hyderabad elderly couple end life fear of covid-19 suicide note found | Patrika News
क्राइम

परिवार को कोरोना से बचाने के लिए जान दे रहे हैं… Suicide Note में लिखकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या

-देश में कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच हैदराबाद ( Hyderabad ) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। -यहां कोरोना के खौफ के चलते एक बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या ( Couple Suicide Case ) कर ली। पिछले 10 दिन से उनकी तबीयत खराब थी। -उन्हें लगा कि वह कोरोना संक्रमित ( Covid-19 Cases ) हैं और इससे उनका परिवार भी संक्रमित हो जाएगा। -पुलिस को मौके से सुसाइड नोट ( Suicide ) मिला है।

नई दिल्लीAug 03, 2020 / 03:20 pm

Naveen

hyderabad elderly couple end life fear of covid-19 suicide note found

परिवार को कोरोना से बचाने के लिए जान दे रहे हैं… Suicide Note में लिखकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या

नई दिल्ली।
देश में कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच हैदराबाद ( Hyderabad ) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां कोरोना के खौफ के चलते एक बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या ( Couple Suicide Case ) कर ली। पिछले 10 दिन से उनकी तबीयत खराब थी। उन्हें लगा कि वह कोरोना संक्रमित ( Covid-19 Cases ) हैं और इससे उनका परिवार भी संक्रमित हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने आत्महत्या की योजना बनाई और जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट ( Suicide ) मिला है।

Delhi-Mumbai के बाद अब इन राज्यों में खतरनाक हुआ Coronavirus! बने नए हॉटस्पॉट

खुद को कमरे में बंद किया
पुंजगुट्‌टा पुलिस ने बताया कि वाईवी नायडु (63) और वाईवी लक्ष्मी (60) घर पर अपने बच्चों के साथ ही रहते थे। उन्हें पिछले 10 दिन से बुखार और खांसी की शिकायत थी। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वो दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार रात उन्होंने खुद को कमरे में बंद किया और सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया। अगले दिन जब उनके बेटे वाईवी राजू ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उसने दूसरे भाई को बुलाया। अनहोनी का आशंका के चलते उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो दोनों जमीन पर पड़े थे।

Delhi Violence: Tahir Hussain का कबूलनामा, पुलिस से कहा- हिन्दुओं को सबक सिखाना चाहता था

सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने बताया कि उनको मामले की सूचना मिली थी। इस पर जब वह मौके पर पहुंचे तो कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान वह एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लक्ष्मी ने लिखा था कि उन्हें लगता है कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं और अपने परिवार को बचाने के लिए अपनी जान देने जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Home / Crime / परिवार को कोरोना से बचाने के लिए जान दे रहे हैं… Suicide Note में लिखकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो