scriptDelhi-Mumbai के बाद अब इन राज्यों में खतरनाक हुआ Coronavirus! बने नए हॉटस्पॉट | bihar andhra pradesh covid-19 new Hotspot after delhi mumbai cases | Patrika News

Delhi-Mumbai के बाद अब इन राज्यों में खतरनाक हुआ Coronavirus! बने नए हॉटस्पॉट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2020 02:24:25 pm

Submitted by:

Naveen

-पिछले 24 घंटे में कोरोना ( Coronavirus ) के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। -इसके साथ ही देश भर में कोरोना संक्रमितों ( Covid-19 Cases ) की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है। -कुछ राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। -आंध्र प्रदेश ( Coronavirus in Andhra Pradesh ) में पिछले 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आए।-बिहार ( Bihar ) में 2700 से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। -केरल ( Kerala ), मध्य प्रदेश ( MP )में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।

bihar andhra pradesh covid-19 new Hotspot after delhi mumbai cases

Delhi-Mumbai को पछाड़ अब ये राज्य बने कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट, बड़ी तादाद में सामने आ रहे मामले

नई दिल्ली।
पिछले 24 घंटे में कोरोना ( Coronavirus ) के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश भर में कोरोना संक्रमितों ( Covid-19 Cases ) की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 52,972 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 771 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों ( Covid-19 Virus ) का आंकड़ बढ़कर 18,03,695 हो गया है। वहीं, 38135 लोगों की मौत हो गई है। कुछ राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश ( Coronavirus in Andhra Pradesh ) में पिछले 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि बिहार ( Bihar ) में 2700 से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा, केरल ( Kerala ), मध्य प्रदेश ( MP )में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।

महाराष्ट्र में एक दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले ( Coronavirus in Maharashtra )
महाराष्ट्र में कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है। रविवार को यहां कुल 9509 मामले सामने आए। वहीं, 260 लोगों की जान चली गई। मुंबई में कोरोना के कुल 116436 मामले सामने आए हैं, जबकि 6447 लोगों की मौतें हुई हैं। हालांकि राहत की बात है कि मरीजों का ठीन होना भी तेजी से जारी है। महाराष्ट्र में अब तक 2,76,809 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 62.74 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Coronavirus ने ली नवजात की जान, देश में अब तक सबसे कम उम्र के मरीज की मौत

आंध्र प्रदेश में भी बेकाबू हो रहा संक्रमण
महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 8555 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है। आंध्र में कुल 1,58,764 मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक 1474 लोगों की मौतें हुई हैं।

बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रम? coronavirus irus in Bihar )
बिहार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 55 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में कोरोना से पटना, मुंगेर, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। साथ ही अररिया, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सीवान में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। हैरानी की बात है कि पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर 13 सुरक्षा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की कोरोना से मौत हो गई।

केरल में 1,169 नए मामले ( Coronavirus in Kerala )
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है। इनमें 29 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। राज्य में अब तक 82 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

Bihar में Corona से दिग्गज नेता की मौत, LJP सांसद Chandan Singh भी परिवार समेत COVID-19 पॉजिटिव

ग्वालियर बन रहा नया हॉटस्पॉट
मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार तेजी से फैलता जा रहा है। यहां भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, राज्य कुल 921 नए मामले सामने आए हैं। यहां 10 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 33,535 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 7555 मरीज इंदौर में हैं। भोपाल में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 158 मरीज सामने आए।

दिल्ली में सुधार
दिल्ली की स्थिति में पहले से सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो कोरोना के 961 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी 10,356 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 89.56 प्रतिशत हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो