scriptBihar में Corona से दिग्गज नेता की मौत, LJP सांसद Chandan Singh भी परिवार समेत COVID-19 पॉजिटिव | CPI Leader Satya Narayan Singh Died Due to coronavirus | Patrika News

Bihar में Corona से दिग्गज नेता की मौत, LJP सांसद Chandan Singh भी परिवार समेत COVID-19 पॉजिटिव

Published: Aug 03, 2020 10:31:25 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

बिहार (coronavirus in Bihar) में CPI के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधायक रहे सत्यनारयण सिंह (Satya Narayan Singh) की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। इसके अलावा LJP सांसद चंदन (Chnadan Singh) सिंह पूरे परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 हजार के पार पहुंच चुका है।

CPI Leader Satya Narayan Singh Died Due to coronavirus

कोरोना वायरस से एक और नेता की मौत।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है। आलम ये है कि देश के ज्यादातर हिस्से इस वायरस (COVID-19) की चपेट में आ चुके हैं। देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। इतना ही नहीं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी कड़ी में बिहार ( coronavirus in Bihar ) के जाने माने नेता और CPI के राज्य सचिव सत्यनारयण सिंह ( Satya Narayan Singh ) की भी कोरोना से मौत हो गई है। इधर, LJP सांसद चंदन सिंह ( Chandan Singh ) पूरे परिवार के का साथ कोरोना पॉजिटव (corona positive) पाए गए हैं।
कोरोना महामारी (COVID-19 in India) ने चारो तरफ हाहाकार मचा रखा है। हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजे सी बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि CPI नेता सत्यनारयण सिंह (Satya Narayan Singh Died ) की एक हफ्ते पहले अचानक तबीयत बिगड़ी थी। उस वक्त वह अपने पैतृक गांव देवका में थे। इसके बाद उन्हें पटना (Patna) लाया गया, जहां उनकी कोरोना जांच (corona Test) कराई गई है। सत्यनारयण सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Satya Narayan Singh corona positive) निकली। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। लेकिन, उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उन्हें प्लाज्मा ( Plazma ) डोनेट किया गया था। इसके बावजूद CPI नेता बच नहीं सके और पटना AIIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली। सत्यनारायण सिंह के निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है। गौरतलब है कि बिहार के जाने-माने नेता सत्यनारायण सिंह बेलदौर विधानसभा सीट ( Beldaur Vidhan Sabha ) से दो बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वे पार्टी के कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

इधर, कई नेता कोरोना के शिकार होते जा रहे हैं। बिहार (Bihar) के नवादा ( Nawada ) सांसद और LJP नेता चंदन सिंह ( Chnadan Singh ) भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इतना ही नहीं जब उनके परिवार की कोरोना जांच कराई गई, तो पूरा परिवार COVID-19 पॉजिटिव निकला। सांसद चंदन सिंह के कोरोना पॉजिटिव (MP Chnadan Singh Corona Positive) पाए जाने पर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं, शनिवार को जेडीयू (JDU) के दो वरिष्ठ नेता भी कोरोना पॉजिटिव पए गए थे। इनमें राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह (RP Singh), जेडीयू विधायक ललन पासवान (Lalan Paswan) शामिल हैं। इसके अलावा पटना के डीएम कुमार रवि (DM Kumar Ravi) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार (corona Cases in Bihar) में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन औसतन दो हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 हजार के पार पहुंच चुका है। इनमें 20,306 एक्टिव केस हैं। वहीं, 36,389 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, इस महामारी से 329 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो