scriptकोलकाता में 14 बच्चों के प्लास्टिक में लिपटे कंकाल मिलने से सनसनी, अबॉर्शन रैकेट पर शक | Kolkata: 14 skeletons found rolled in plastic begs | Patrika News
क्राइम

कोलकाता में 14 बच्चों के प्लास्टिक में लिपटे कंकाल मिलने से सनसनी, अबॉर्शन रैकेट पर शक

रियल एस्टेट फर्म ने घटनास्थल वाले प्लॉट की सफाई के कुछ कर्मचारियों को नियुक्त किया था। सफाई के दौरान मजदूरों को बच्चों के शव मिले।

नई दिल्लीSep 02, 2018 / 06:17 pm

प्रीतीश गुप्ता

Kolkata

कोलकाताः हरीदेवपुर से प्लास्टिक में लिपटे 14 बच्चों के कंकाल बरामद, पुलिस जांच शुरू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बच्चों के शव मिलने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता में 14 बच्चों के कंकाल बरामद किए गए हैं। सभी कंकाल प्लास्टिक की थैलियों में लपेटे हुए थे। अभी इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, लेकिन सनसनीखेज मामला होने के चलते तेजी से जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
पूर्व भाजपा सांसद रामविलास वेदांति का बयान, 2019 से पहले शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

अबॉर्शन रैकेट का हाथ होने का अंदेशा

एक रियल एस्टेट फर्म ने घटनास्थल वाले प्लॉट की सफाई के कुछ कर्मचारियों को नियुक्त किया था। सफाई के दौरान मजदूरों को बच्चों के शव मिले। एक समाचार एजेंसी ने कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस मामले में आसपास के किसी अबॉर्शन रैकेट (गर्भपात कराने वाले लोग) का हाथ हो सकता है।
यह भी पढ़ें
सरकार के कामकाज में पारदर्शिता दर्शाने के लिए आया किताब लिखने का विचार: वेंकैया नायडू

दक्षिण कोलकाता का है मामला

घटना दक्षिण कोलकाता स्थित हरीदेवपुर इलाके की है। मामले का खुलासा रविवार दोपहर बाद हुआ। कोलकाता पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शहर के महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली है।
यह भी पढ़ें
ओडिशाः सेप्टिक टैंक में गिरी महिला को बचाने में गई पांच की जान, एक घायल

…इनसे पूछताछ कर रही पुलिस

कोलकाता पुलिस ने घटनास्थल के आसपास स्थित अस्पतालों, छोटे-मोटे क्लीनिक और नर्सिंग होम्स में पूछताछ शुरू कर दी है। कलेक्टर निलांजन बिस्वास ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, ‘पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी। हम जांच करेंगे। हम इलाके में मौजूद सीसीटीवी की फुटेज भी जांच रहे हैं। सोमवार को सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।’
https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Crime / कोलकाता में 14 बच्चों के प्लास्टिक में लिपटे कंकाल मिलने से सनसनी, अबॉर्शन रैकेट पर शक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो