scriptसूने घरों में लाखों की चोरी, चाचा-भतीजे के मकानों के टूटे ताले, कुछ दिन पहले ही गए हुए थे दिल्ली | Lakhs of rupees stolen from empty houses, locks of uncle-nephew's houses broken, they had gone to Delhi a few days ago | Patrika News
भिलाई

सूने घरों में लाखों की चोरी, चाचा-भतीजे के मकानों के टूटे ताले, कुछ दिन पहले ही गए हुए थे दिल्ली

CG Theft Case: जब अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तीन आलमारियों के लाकर को चोरों ने तोड़ दिया था।

भिलाईApr 26, 2024 / 07:13 am

Shrishti Singh

Theft Case in chhattisgarh
Bhilai Crime News: वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो मकानों में चोरी हो गई। चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। दोनों मकान चाचा और भतीजा का है।
यह भी पढ़ें

Election 2024: ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी, चुनाव के बाद सड़क निर्माण करने का मिला आश्वासन

दोनों चाचा भतीजा पारिवारिक काम से दिल्ली गए थे। वैशालीनगर थाना पुलिस ने बताया कि शांतिनगर सड़क-22 मकान-1104 निवासी संजय शर्मा (60 वर्ष) 19 अप्रैल को पारिवारिक काम से दिल्ली गए थे। 23 अप्रैल को लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। जब अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तीन आलमारियों के लाकर को चोरों ने तोड़ दिया था। आलमारी में रखे दो लाख रुपए नकद और लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई थी।
यह भी पढ़ें

Janjgir Champa: भीषण गर्मी में गर्म हो कर जल रहे ट्रांसफार्मर, बिजली की व्यवस्था पर भी पड़ रहा असर

नकदी समेत सोने चांदी के जेवर पार

संजय शर्मा के भतीजा पावस कुमार शर्मा (39 वर्ष) के घर में भी चोरी हुई। पावस भी अपने चाचा संजय शर्मा के साथ परिवार समेत दिल्ले गए थे। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नगद चोरी कर ली।

Home / Bhilai / सूने घरों में लाखों की चोरी, चाचा-भतीजे के मकानों के टूटे ताले, कुछ दिन पहले ही गए हुए थे दिल्ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो