scriptमुरैना पुलिस की कार्रवाई गजब: जो सरेआम लाठी-फर्सा से हमला कर रहे उनके खिलाफ नहीं, जो पिट रहे उनके खिलाफ ही दर्ज की एफआइआर | Patrika News
क्राइम

मुरैना पुलिस की कार्रवाई गजब: जो सरेआम लाठी-फर्सा से हमला कर रहे उनके खिलाफ नहीं, जो पिट रहे उनके खिलाफ ही दर्ज की एफआइआर

– दत्तपुरा में कबाडिय़ों द्वारा चलाए लाठी- फर्सा के वीडियो वायरल, तीन घायल
– सिटी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

मोरेनाMay 26, 2024 / 03:10 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/yC0iWkFW?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दत्तपुरा में एक कबाड़े वाले का चार पहिया ठेला नाली में धकेलने के ऊपर विवाद हो गया और सरेराह लाठी- फर्सा से हमला कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसके बाद भी सिटी कोतवाली पुलिस ने जो लोग पिट रहे हैं, उनकी रिपोर्ट न लेते हुए उल्टा जो पीट रहे उनकी फरियाद पर एफआइआर दर्ज कर ली। मारपीट के शिकार पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है।
शिकायत में परिमाल पुत्र होलीराम जाटव निवासी महावीर पुरा मुरैना ने बताया कि उसकी शीतल मेडिकल के बगल से दत्तपुरा में कबाड़े की दुकान है। शनिवार की सुबह 11 बजे परिमाल व अपने पुत्र संजय, आकाश, रुस्तम के साथ दुकान पर था। परिमाल ने अपना हाथ ठेला सामने सरकारी जगह में रख दिया इतने में ही सामने कबाडे की दुकान चलाने वाले संतोषी राठौर निवासी गंदी पोखर मुरैना ने गालीया दीं और ठेले को ठोकर मारते हाथो से नाली में धकेल दिया। परिमाल व उसके पुत्रों ने विरोध किया तो संतोषी राठौर ने अन्य व्यक्तियों को बुलाकर पर्सा, लाठी- डंडों से लेस होकर दुकान में घुसकर हमला बोल दिया। जिसमे संजय के हाथ में परसा लगा, आकाश के शरीर में चोटें है एवं रुस्तम के हाथ में चोट है एवं परिमाल के गर्दन मे लाठीयों की चोट है। राहगीरों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद तुरंत सिटी कोतवाली थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। मजबूरन पीडि़त पक्ष को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करनी पड़ी।
– इधर…..कुल्हाड़ी, सरिया, लाठियों से हमला, कट्टे से फायरिंग
सबलगढ़ थाना पुलिस ने ध्रुव सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह रावत निवासी कुतघान की रिपोर्ट पर आरोपी महेन्द्र कुशवाह, शिवम जादौन निवासी भट्टा वाली सबलगढ़, तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फरियादी के भाई की मारपीट की। कुल्हाड़ी, सरिया, लाठी-डंडों से हमला कर चोट पहुंचाईं, जान से मारने की धमकी दी और कट्टे से फायरिंग कर दशहत फैलाई। झगड़े के बाद सबलगढ़ अस्पताल में एमएलसी को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ। हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को सम्हाल लिया।

Hindi News/ Crime / मुरैना पुलिस की कार्रवाई गजब: जो सरेआम लाठी-फर्सा से हमला कर रहे उनके खिलाफ नहीं, जो पिट रहे उनके खिलाफ ही दर्ज की एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो