
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। गिधौरी थाना क्षेत्र के हसुवा गांव में एक बुजुर्ग महिला से पीएम आवास योजना के नाम पर धोखेबाजी हो गई। शुक्रवार को दो युवक बुजुर्ग के पास आए। खुद को पीएम आवास योजना का कर्मचारी बताया। बुजुर्ग को धोखे में रखकर उसकी सोने की कान की बालियां और मंगलसूत्र छीन लिए।
उन्होंने महिला से कहा कि अगर उसने अपने गहने नहीं दिए, तो उसके आवास को मंजूरी नहीं मिलेगी। बुजुर्ग ने मकान न मिलने के डर से अपने गहने निकाल दिए। ठगों ने उन गहनों को एक खाली गिलास में रखा। फोटो खींचने के बहाने महिला को दूर ले गए और वहां से भाग निकले। इन युवकों का पहचान बताते हुए बुजुर्ग ने बताया कि एक का पैर कमजोर था। वह लचककर चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि ठगों का ऐसा गिरोह पूरे बलौदाबाजार जिले में एक्टिव है। जगदलपुर, कोंडागांव और महासमुंद में भी ऐसी घटनाएं पहले आ चुकी हैं। यह गिरोह विशेष रूप से बुजुर्गों को टारगेट करता है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने और आसपास की घटनाओं से जागरूक रहने की सलाह दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बलौदाबाजार कंट्रोल (9479190629) या गिधौरी थाने को देने की अपील की गई है।
Published on:
06 Oct 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
