30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 3 की मौत

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा (photo source- Patrika)

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा (photo source- Patrika)

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना कसडोल थाना क्षेत्र के सेल गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

Road Accident: ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुर्किनडीह गांव के रहने वाले के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी ट्रक चालक किया जाएगा गिरफ्तार

Road Accident: पुलिस ने अनजान ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पास के CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसे के बाद तुर्किनडीह गांव में मातम का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपी ट्रक ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग