5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर श्रद्धा के हत्यारे को उत्तराखंड व हिमाचल क्यों ले जाएगी पुलिस? नार्को टेस्ट के जरिए खुल पाएंगे राज?

श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली की अदालत ने आरोपी आफताब पूनावाला की हिरासत अगले 5 दिन के लिए बढ़ा दिया है, जिसके बाद पुलिस अब आरोपी हत्यारे आफताब को उत्तराखंड व हिमाचल ले जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Nov 17, 2022

shraddha-murder-case-police-will-take-accused-aftab-to-uttarakhand-and-himachal-for-investigation.jpg

Shraddha murder case: Police will take accused Aftab to Uttarakhand and Himachal for investigation

दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने वाले आफताब पूनावाला की हिरासत को अगले पांच दिन के लिए बढ़ा दिया है,जिसके बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी यह चुनौती है कि वह उन सभी सबूतों को इक्कठा कर ले, जिसके जरिए श्रद्धा के हत्यारे को सजा दिलाई जा सके। बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस को श्रद्धा का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिसको लगातार पुलिस खोज रही है। श्रद्धा का मोबाइल बरामद होने के बाद कई राज खुल सकते हैं।

वहीं श्रद्धा की हत्या के आरोपी ने हत्या करने की बात तो कबूल कर ली है, लेकिन जब उससे सबूत के बारे में पूछताछ की जा रही है तो वह गोलमोल जवाब दे रहा है। पुलिस का कहना है कि वह जानबूझ कर केस को उलझाने के लिए गुमराह कर रहा है।

श्रद्धा के हत्यारे को उत्तराखंड व हिमाचल ले जाएगी पुलिस
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि श्रद्धा के आरोपी हत्यारे आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश ले जाना है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई हैं कि पुलिस आखिर श्रद्धा के हत्यारे को उत्तराखंड व हिमाचल क्यों ले जाने वाली हैं? क्या उत्तराखंड व हिमाचल में हत्या से जुड़े कोई राज छिपे हुए हैं? या फिर हत्या के पहले दोनों लोग उत्तराखंड व हिमाचल गए थे, जहां पर कुछ हुआ था। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस ही दे सकती है। वहीं आने वाले दिनों में जब पुलिस हत्यारे को उत्तराखंड व हिमाचल ले जाएगी तो कई राज सामने आएंगे।

नार्को टेस्ट से खुल पाएंगे श्रद्धा हत्याकांड के राज?
कोर्ट ने आरोपी हत्यारे आफताब की हिरासत की अवधि को बढ़ाने के साथ पुलिस की नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति मांगने वाली अर्जी को भी मंजूर कर दिया है। इसके बाद अब पुलिस
नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में जूट गई है। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक यह नहीं बताया गया है कि आफताब का नार्को टेस्ट कब किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि नार्को टेस्ट में आरोपी हत्यारा आफताब कई राज खोल सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस; शातिर आफताब ने बचने के लिए जला दिया था श्रद्धा का चेहरा