scriptतमिलनाडु: सिक्का लेने के दौरान मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत | tamil nadu stampede at a temple in Thuraiyur 7 devotees killed | Patrika News
क्राइम

तमिलनाडु: सिक्का लेने के दौरान मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

तमिलनाडु के करुप्पु स्वामी मंदिर में भगदड़
हादसे में 7 की मौत, 10 जख्मी
मतृक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा

Apr 21, 2019 / 11:01 pm

Chandra Prakash

stampede at a temple

तमिलनाडु: सिक्का लेने के दौरान मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

नई दिल्ली। तमिलनाडु के करुप्पु स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसा तिरुचिरापल्ली से 45 किलोमीटर दूर थुरअयूर के पास मंदिर में वार्षिक समारोह के दौरान हुआ। पीएम मोदी ने धार्मिक आयोजन के दौरान हुए इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया है।

साध्वी प्रज्ञा का चुनाव आयोग को जवाब- ‘नहीं किया शहीद का अपमान, खत्म करो मामला’

 

https://twitter.com/ANI/status/1120000370854416384?ref_src=twsrc%5Etfw

अचानक मची भगदड़

बताया जा रहा है कि मंदिर में पडीकसु वार्षिक समारोह में हजारों लोग शामिल हुए थे। मंदिर प्रांगण छोटा होने की वजह से भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। आरती के बाद जब पुजारी ने प्रसाद स्वरुप सिक्कों का वितरण शुरु किया तो भगदड़ मच गया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1119962592896745472?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि तिरूचिरापल्ली के पास थुरअयूर में भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Crime / तमिलनाडु: सिक्का लेने के दौरान मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो