scriptसरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद जागा अमला | Wake up after complaining of encroachment on government land | Patrika News
डबरा

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद जागा अमला

सीएमओ एसके दुबे को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नगर के वार्ड क्रमांक 5 बांसौड़ी रोड स्थित तिराहे के पास रहने वाला नारायण जाटव रोड किनारे खाली पड़ी शासकीय भूमि पर गुमटी रखकर अतिक्रमण कर रहा है। गुमटी सड़क किनारे रखी होने के कारण आवागमन के दौरान वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डबराJun 05, 2020 / 10:28 pm

rishi jaiswal

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद जागा अमला

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद जागा अमला

भितरवार. नगर परिषद क्षेत्र के बांसौड़ी तिराहे के पास खाली पड़ी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखी चाय-नाश्ते की गुमटी शुक्रवार को नगर परिषद के मदाखलत दस्ते ने हटा दी। साथ ही संबंधित को चेतावनी दी कि पुन: गुमटी रखने की कोशिश की तो गुमटी जब्त कर, जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ एसके दुबे को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नगर के वार्ड क्रमांक 5 बांसौड़ी रोड स्थित तिराहे के पास रहने वाला नारायण जाटव रोड किनारे खाली पड़ी शासकीय भूमि पर गुमटी रखकर अतिक्रमण कर रहा है। गुमटी सड़क किनारे रखी होने के कारण आवागमन के दौरान वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीएमओ ने शुक्रवार को नगर परिषद के सफाई निरीक्षक केएस यादव एवं सहायक निरीक्षक महेश वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर परिषद का मदाखलत दस्ता भेज कर मौके से गुमटी हटवा दी। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
इसी दौरान किसी निजी भूमि पर पास में ही अन्य दो गुमटियां सड़क से सटाकर रखी हुई थी उन्हें भी रोड की सीमा से हटवाने की कार्रवाई की गई।

Home / Dabra / सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद जागा अमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो