दमोह

गांव में टहल रहा था मगरमच्छ, पूंछ पकड़कर बच्चे कर रहे हैं मस्ती

गांव में मगरमच्छ के घुंसने की खबर आग की तरह फैल गई और उसे देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठे हो गए।

दमोहNov 14, 2020 / 09:14 pm

Faiz

गांव में टहल रहा था मगरमच्छ, पूंछ पकड़कर बच्चे कर रहे हैं मस्ती

दमोह/ मध्य प्रदेश के दमोह जिले के समनापुर गांव में दीपावली की सुबह एक मगरमच्छ (Crocodile) बस्ती के इलाके में घुस आया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गांव में मगरमच्छ के घुंसने की खबर आग की तरह फैल गई और उसे देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठे हो गए। कुछ देर बीतने के बाद बच्चे खुलेआम घूम रहे मगरमच्छ के पास जाकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए मगरमच्छ को छूते और पूछ पकड़ते नजर आए। हालांकि, इस दौरान वन विभाग को इस संबंध में सूचित कर दिया गया, लेकिन घंटों बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा।

 

पढ़ें ये खास खबर- कंप्यूटर बाबा पर एक और शिकंजा : ‘तलवार लेकर घर में घुस आए थे बाबा, मारीपट भी की’, शिकायत के बाद केस दर्ज


जान जोखिम में डालकर बच्चे पकड़ रहे मगरमच्छ की पूछ

जिले के समनापुर गांव में अचानक मगरमच्छ के घुसने के बाद जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो बच्चे हो या बुजुर्ग सभी का हुजूम मगरमच्छ को देखने के लिए उमड़ पड़े। जानकारी के मुताबिक, गांव के नजदीक मौजूद तालाब से निकलकर आया है। भीड़ ने चारों ओर से मगर को घेर लिया। बच्चे उसके पास जाकर अपनी जान से खिलवाड़ करते हुए दिखाई दिए। खुलेआम घूम रहे मगरमच्छ के पास पहुंचकर एक छोटा सा बच्चा उसे छू रहा है। अगर मगरमच्छ पलट कर बच्चे पर हमला कर दे तो बच्चे की जान खतरे में पड़ सकती है। इस खतरे से गांव के अंजान लोग खुलेआम घूम रहे मगरमच्छ के साथ-साथ उसके पास से चलते हुए दिखाई दिए।

 

पढ़ें ये खास खबर- भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का निधन, मुंबई के बांबे अस्पताल में ली अंतिम सांस


वन विभाग को खबर

गांव में मगरमच्छ सक्रीयता होने पर गाव के लोगों ने तुरंत ही इस संबंध में वन विभाग को खबर दे दी थी। लेकिन आज दीपावली का दिन होने के कारण वन अमला काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंच पाया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.