scriptप्रारंभिक मतदाता सूची का वाचन वार्डवार 24 अगस्त को होगा | Matdata suchi vachan on 24 august in damoh | Patrika News
दमोह

प्रारंभिक मतदाता सूची का वाचन वार्डवार 24 अगस्त को होगा

प्रारंभिक मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं का वाचन आज, नोडल अधिकारी नियुक्त

दमोहAug 24, 2019 / 03:44 pm

Samved Jain

Matdata suchi vachan on 24 august in damoh
दमोह. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2019 के लिए कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण की कार्रवाई अंतर्गत 21 से 30 अगस्त तक नगरीय निकायों के वार्डवार केंद्रों पर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दावे, आपत्ति प्राप्त किये जाने की कार्रवाई की जाएगी। मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं की जानकारी के लिए सौपी गई प्रारंभिक मतदाता सूची का वाचन वार्डवार 24 अगस्त को निर्धारित मुख्य स्थानों पर प्राधिकृत कर्मचारियों के साथ किए जाने के लिए अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

उन्होंने नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 01 से 10 तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे, वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक सहायक यंत्री नगर पालिका मेघ तिवारी, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक उपयंत्री सुशील अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 31 से 39 तक उपयंत्री सुशील सोनी, नगर पालिका परिषद हटा वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामेश्वर सिंह हजारी, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक राजस्व निरीक्षक हटा मनीराम गौंड़, वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक राजस्व निरीक्षक हिनौता सालिगराम पटैल, नगर परिषद पथरिया वार्ड 01 से 05 तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी पथरिया महेश झारिया, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास पथरिया राजकुमार लडिय़ा, वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक सचिव कृषि उपज मंडी पथरिया राजकुमार द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार नगर परिषद हिंडोरिया वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिंडोरिया प्रकाशचंद्र पाठक, वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक नायब तहसीलदार हिंडोरिया विजय कुमार साहू, नगर परिषद तेन्दूखेड़ा वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेंदूखेड़ा नीतू सिंह, वार्ड क्रमांक 07 से 15 तक नायब तहसीलदार तेंदूखेड़ा विकासचंद्र जैन, नगर परिषद पटेरा वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक राजस्व निरीक्षक पटेरा अरविंद श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक राजस्व निरीक्षक पटेरा श्याम बिहारी समेले व वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक राजस्व निरीक्षक पटेरा धर्मसिंह परस्ते की ड्यूटी लगाई गई है।

Home / Damoh / प्रारंभिक मतदाता सूची का वाचन वार्डवार 24 अगस्त को होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो