scriptमहिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, गोलीबारी और विस्फोट करने में हैं माहिर | Female Naxalite Commander Pushpa Arrested In Aurangabad Bihar | Patrika News
दरभंगा

महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, गोलीबारी और विस्फोट करने में हैं माहिर

यह महिला नक्सली कईं मामलों में वांछित थीं, दोनों हाथों से बंदूक चलाने का हुनर है इसके पास (Female Naxalite Commander Pushpa Arrested In Aurangabad Bihar) (Bihar News) (Aurangabad News) (Darbhanga News)…
 

दरभंगाJun 12, 2020 / 06:26 pm

Prateek

महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, गोलीबारी और विस्फोट करने में हैं माहिर

महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, गोलीबारी और विस्फोट करने में हैं माहिर

(दरभंगा,औरंगाबाद): सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में एक खूंखार महिला नक्सली कमांडर को बिहार के औरंगाबाद जिले में गिरफ्तार किया गया है। उससे सघन पूछताछ की जा रही है। वह इंसास रायफल से गोलियां दागने में माहिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

शख्स ने मंगाया था 300 रुपए का स्किन लोशन, Amazon ने भेज दिया 19 हज़ार के ईयरबड

मदनपुर के लंगुराही से पकड़ी गई

एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को हार्डकोर नक्सली पुष्पा उर्फ गोरी के लंगुराही गांव में मौजूद होने की सूचना मिली थी। कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के 152 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में उसे मदनपुर थाने के लंगुराही गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुष्पा रामसूचित भोक्ता की बेटी है। वह इंसास रायफल लेकर नक्सली संतोष यादव के साथ सरेआम घूमती पाई गई।

यह भी पढ़ें

China की सीमा पर गश्त लगा रहे अमरीकी विमानवाहक पोत, भारत को सुरक्षा देने की कोशिश!

बीजेपी एमएलसी का घर उड़ाया था

महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, गोलीबारी और विस्फोट करने में हैं माहिर

पकड़ी गई नक्सली कमांडर पुष्पा उर्फ गोरी ने आमस का सोलर प्लांट 2017 में विस्फोट कर उड़ा दिया था। सुदीबिगहा गांव में भाजपा एमएलसी राजन कुमार का घर भी उसने विस्फोट कर उड़ा दिया था। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में संगीन अपराध के आठ मामले दर्ज हैं। पननगांव के संतोष भोक्ता ने उसके खिलाफ अपहरण कर जबरन शादी कराने की शिकायत भी दर्ज़ करा रखी थी। पुलिस इस मामले में उसकी सघन तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें

COVID-19: के 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा केस, 3 लाख के करीब हुई Coronavirus मरीजों की संख्या

पुलिस को है उसके कई साथियों की तलाश

एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के अनुसार कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। ये मदनपुर के आसपास जंगलों में छिपे बताए गए हैं। उसके आठ साथी इन इलाकों में डेरा डाले बताएं जा रहे हैं। मदनपुर, ओबरा, देव आदि कई इलाके नक्सली उग्रवाद के चपेट में हैं। लॉकडाउन के बाद ये अपनी गतिविधियों को बढ़ाने में जुट गए हैं। गिरफ्तार नक्सली से सुरक्षा बल और पुलिस संयुक्त रूप से सघन पूछताछ कर रही है।

Home / Darbhanga / महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, गोलीबारी और विस्फोट करने में हैं माहिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो