scriptदौसा: राह चलते एक जने की मौत, कोरोना का लिया सैम्पल | Dausa: One person died on the way, Corona's sample taken | Patrika News
दौसा

दौसा: राह चलते एक जने की मौत, कोरोना का लिया सैम्पल

पहले पुलिस पर लगाया था डण्डा मारने का आरोप, सीसीटीवी में चला सच्चाई का पता

दौसाApr 07, 2020 / 06:42 pm

Mahesh Jain

दौसा: राह चलते एक जने की मौत, कोरोना का लिया सैम्पल

दौसा: राह चलते एक जने की मौत, कोरोना का लिया सैम्पल

दौसा. जिला मुख्यालय पर लालसोट रोड स्थित बरकत स्टेच्यू के समीप राह चलते एक जने की अचानक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों व अन्य कई लोगों ने पुलिस पर डण्डे से पीट कर मारने का आरोप लगा दिया। वहां काफी लोग जमा भी हो गए थे। बाद में पुलिस ने वहां के सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तब जाकर लोग शांत हुए।
जानकारी के अनुसार नागौरी पुलिया निवासी हुसैन खान आटा लेकर आ रहा था। बरकत स्टेच्यू के समीप अचानक गश खाकर गिर गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में किसी ने अफवाह फैला दी कि बुजुर्ग को पुलिस ने डण्डे मारे, इससे उसकी मौत हो गई। बाद में कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम मीना ने समाज के कई लोगों को बुला कर सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तब जाकर मामला शांत हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक जिस मोहल्ले में रहता है, उस इलाके से कोरोना के पांच केस पॉजीटिव सामने आ चुके हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग ने उसके शव से कोरोना वायरस के सैम्पल लिए हैं। शव को जिला अस्पताल में डी- फ्रीज में रखवा दिया गया।
दौसा: राह चलते एक जने की मौत, कोरोना का लिया सैम्पल

Home / Dausa / दौसा: राह चलते एक जने की मौत, कोरोना का लिया सैम्पल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो