scriptराहत : राजस्थान के 2 छात्र किर्गिस्तान से हुए रवाना, अगले 24 घंटे में पहुंचेंगे; छात्रों पर हुए हमलों से दहशत में थे, अन्य की भी वापसी जल्द | Kyrgyzstan violence, 2 students from Rajasthan left for India | Patrika News
दौसा

राहत : राजस्थान के 2 छात्र किर्गिस्तान से हुए रवाना, अगले 24 घंटे में पहुंचेंगे; छात्रों पर हुए हमलों से दहशत में थे, अन्य की भी वापसी जल्द

Rajasthan News : राजस्थान के दो युवा छात्र शुक्रवार को अपने देश के लिए रवाना होंगे। दोनों छात्र किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।

दौसाMay 24, 2024 / 05:49 pm

Suman Saurabh

After Kyrgyzstan violence, 2 students from Rajasthan left for India

जिला कलक्टर दौसा

लालसोट। किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे क्षेत्र के दो युवा छात्र शुक्रवार को अपने देश के लिए रवाना होंगे। दोनों छात्रों की वतन वापसी की सूूचना मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली है, वरना बीते कई दिनों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गौरतलब कि क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव निवासी बाबूलाल मेहरा के पुत्र अनिल कुमार मेहरा एवं रमेश चंद मीना के पुत्र विकास मीना किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।

परिजन ने ज्ञापन देकर लगाई थी वापसी की गुहार

बीते दिनों वहां भारतीय छात्रों पर हुए हमले की घटनाओं के बाद उनके परिजन लगातार दहशत में थे और छात्रों के पिता ने गत दिनों अतिरिक्त जिला कलक्टर को देकर ज्ञापन देकर उनकी सुरक्षित वतन वापसी की गुहार लगाई थी। गुरुवार को छात्र विकास मीना ने दूरभाष पर पत्रिका को बताया कि वह और अनिल कुमार मेहरा शुक्रवार को अपने देश के लिए रवाना हो रहे हैं। अनिल शुक्रवार शाम तक भारत पहुंच जाएगा, जबकि विकास कजाकिस्तान होकर आ रहा है। इसके चलते वह शनिवार को भारत पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें

किर्गिस्तान में तनाव की स्थिति, राजस्थान के छात्रों की घर वापसी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी

होगी ऑनलाइन पढ़ाई, महौल सही होने पर दोबारा जा सकते हैं

विकास ने बताया कि फिलहाल बिश्केक शहर में भारतीय छात्रों को पर हमले की घटनाएं तो रुकी हैं, लेकिन वहां पढ़ रहे सभी भारतीय छात्र अभी भी दहशत में हैं। इसके चलते फिलहाल कॉलेज प्रबंधन ने सबको अपने देश जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी एवं अगस्त में उन्हें माहौल सही होने पर दोबारा बुलाया जाएगा। विकास मीना ने बताया कि भारतीय छात्रों पर हमले की घटनाओं के चलते वे बीते कई दिनों अपने ही कमरे में कैद हैं, लेकिन इस दौरान उनके कालेज प्रबंधन ने पूरा सहयोग प्रदान करते हुए भोजन व अन्य जरुरतों का पूरा ध्यान रखा है।

Hindi News/ Dausa / राहत : राजस्थान के 2 छात्र किर्गिस्तान से हुए रवाना, अगले 24 घंटे में पहुंचेंगे; छात्रों पर हुए हमलों से दहशत में थे, अन्य की भी वापसी जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो