scriptपत्रिका की खबर का असर: विद्यार्थियों को मिलेगी राहत, स्कूलों का समय बदला | patrika impact: students will get relief, schools change time | Patrika News
दौसा

पत्रिका की खबर का असर: विद्यार्थियों को मिलेगी राहत, स्कूलों का समय बदला

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का समय सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा।

दौसाApr 21, 2017 / 09:01 pm

gaurav khandelwal

students will get relief, schools change time

students will get relief, schools change time

दौसा. आखिर दौसा जिले में भी भीषण गर्मी में जूझ रहे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के स्कूल समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए। 
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 अप्रेल के अंक में ‘तपिश की आग, जल्दी घर भागÓ शीर्षक से फोटो समाचार प्रकाशित कर गर्मी में बच्चों को हो रही परेशानी को उजागर किया था। इसके बाद कलक्टर ने शिक्षा विभाग को समय बदलने के निर्देश जारी किए। 
डीईओ ने बताया कि शनिवार से सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का समय सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। 

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री गुलाबचंद शर्मा ने बताया कि संगठन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समय बदलने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है। आरपीएससी शिक्षक फोरम ने भी समय बदलने की मांग की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो