फिनलैंड की इस राजधानी में 2025 तक 'मोबिलिटी ऑन डिमांड' शुरू किया जा रहा है। इसके लिए ऐसा मोबाइल फोन एप बनाया जा रहा है, जिसमें लोग सस्ता एवं अच्छा परिवहन माध्यम खोज सकेंगे। उसमें कारपूल, टैक्सी, मोटरबाइक एवं फैरी आदि शामिल होगी। कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप की सहायता से यात्रा के दौरान ही भुगतान भी कर सकेगा। हेलसिंक के लोग बहुत ही शांतिप्रिय भी माने जाते हैं।