scriptVIDEO हाईटेंशन लाइन से टकराकर 26 टन टायरों से भरा ट्रक और लगी आग हो गया खाक , देखें कहा हुआ हादसा | Barning Truk dewas | Patrika News
देवास

VIDEO हाईटेंशन लाइन से टकराकर 26 टन टायरों से भरा ट्रक और लगी आग हो गया खाक , देखें कहा हुआ हादसा

-दो घंटे तक बायपास के एक हिस्से में बंद रहा आवागमन

देवासApr 28, 2019 / 07:27 pm

Amit S mandloi

dewas

dewas

देवास. शहर के बाहर से निकले मक्सी बायपास पर रविवार दोपहर पुराने टायरों से भरा एक ट्रक (एमपी33एच1945) हाईटेंशन लाइन से टक्कर के बाद निकली चिंगारी से आग की चपेट में आ गया। शिवपुरी निवासी चालक सोनू ने टायरों को बचाने के लिए ट्रक को बायपास से नीचे पलटा भी दिया फिर भी टायर नहीं बच सके। देखते ही देखते टायर व ट्रक की आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन दमकल वाहन व दो टैंकरों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
dewas
Mayur Vyas IMAGE CREDIT: Mayur Vyas
 

ट्रक मुंबई से ग्वालियर जा रहा था

इस दौरान बायपास के एक ओर के हिस्से पर वाहनों का आवागमन बंद रहा। ट्रक मुंबई से ग्वालियर जा रहा था। जहां पर आग लगी, वहां सात दिन पहले २१ अप्रैल को ही हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद सूखी मछलियों से भरे ट्रक में आग लगी थी। बायपास के नवनिर्माण के बाद इसकी ऊंचाई अधिक हो गई है और हाईटेंशन लाइन नजदीक है, इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

Home / Dewas / VIDEO हाईटेंशन लाइन से टकराकर 26 टन टायरों से भरा ट्रक और लगी आग हो गया खाक , देखें कहा हुआ हादसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो