scriptVIDEO हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे जयती माता सिद्धपीठ,भैरव गुफा बनी आर्कषण का केन्द्र | Gangour parv dewas | Patrika News
देवास

VIDEO हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे जयती माता सिद्धपीठ,भैरव गुफा बनी आर्कषण का केन्द्र

शक्ति की भक्ति में लीन हुए भक्त

देवासApr 09, 2019 / 04:15 pm

Amit S mandloi

dewas

dewas

सतवास.
चैत्र नवरात्र के पावन दिनों में शक्तिस्वरूपा जगतजनी देवी दुर्गा की आरधना चरम पर है।देवी भक्त अपनी आराघ्य देवी की प्रार्थना में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते।यहीं कारण है कि कोई देवीदर्शन के लिए शक्ति पीठों पर पहुंच रहे है तो कोई निराहार रहकर उपवास के जरिए उपासना कर रहे है। सतवास अंचल का सबसे बड़ा आयोजन जयती माता सिद्धपीठ पर हो रहा है। इस प्रसिद्व शक्ति पीठ पर चल रहे नवदिवसीय शतचण्डी यज्ञ में शामिल होने प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे है।नगर से करीब 50 किमी दूर घने जंगलों और पहाडिय़ों पर देवास-खंडवा जिले की सीमा पर स्थित इस सिद्धपीठ पर नवरात्र महोत्सव के तहत प्रतिदिन कृपाशंकर सारस्वत के द्वारा श्रीमद देवी भागवत का श्रवण कराया जा रहा है।श्रद्धालुओं के सहयोग से यहां सुबह 10 बजे से रात्रि तक भंडारा चलता है,जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते है।रात्रि में भी भजन-संगीत का कार्यक्रम होता है।
श्रद्धालुओं के लिए देवी दर्शन की व्यवस्था से लेकर उनके भंडारे की व्यवस्था पिछले 16 वर्षो से लगातार समर्पित भक्तों की टीम संभाल रही हैं।इनमें कल्याण समिति अध्यक्ष वासुदेव सोलंकी,राधेश्याम लोदवाल, सत्यनारायण गोयल, शिवनारायण सोलंकी, राजेश पटेल, दिलीप परसाई,जगदीश पटेल, गोपाल राय शामिल हैं।
फोटो है ९२३
जयंती माता की आर्कषक प्रतिमा का
९२२
भैरव गुफा के उपर बहते झरने भी आकर्षित कर रहे है।

महिलाओं के द्वारा निकाला गणगौर का बाना, दो दिनों तक किया जायेगा स्वागत

कांटाफोड.
गणगौर पर्व महिलाओं के द्वारा आस्था श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है । सोमवार के दिन नगर की महिलाओं के द्वारा शिव ,पार्वती रुपी गणगौर का बाना पंडरीनाथ मंदिर से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बैंड बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया । जिसका जगह.जगह नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शाम के समय थाना परिसर में गणगौर को रखकर महिलाओं के द्वारा गोर.गोर गोमती इसर पूजे पार्वती गीतों के साथ समूह बनाकर झाले दिए गए। उसके बाद नगर में अनेक जगह गणगौर को ऊतारकर स्वागत किया जाता है । यह बाना दो दिनों तक निकाला जाता है कुंवारी कन्या अच्छे वर की कामना तथा महिलाये पति की लम्बी उम्र एवं सुख सम्रद्धि की कमना कर उपवास रख कर चल सामारोह में शामिल होकर शिव पार्वती की आराधना करती है नगर में ब्रम्ह समाज एवं महेश्वरी समाज की महिलाओं के द्वारा गणगौर का चल समारोह निकाला जाता है । थाना परिसर में टीआई व्हीण्पीण् शर्मा एवं स्टाफ के द्वारा उपस्थित जन समूह को फलाहारी खिचड़ी तथा शीतल पेय पिला कर स्वागत किया गया । नगर में सोमवार एवं मंगलवार दो दिनों तक यह उत्सव मनाया जाता है । अंतिम दिन जवारे विसर्जित किए जाएंगे
धूमधाम से मना पर्व
पीपरी.
नर्मदा महिला मंडल पीपरी के द्वारा गणगौर उत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया। नगर स्तिथ शिव मंदिर से साईं मंदिर प्रांगण तक जुलूस निकाल कर गणगौर मैय्या को झाले दिलाकर जल ग्रहण करवाया गया। महिलाओं ने दूल्हा दुल्हन के रूप में शिवांगी पुरोहित , निधि गुप्ता को तैयार किया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । सिर पर कलश रख कर भजन गाते हुए व नृत्य करती हुई महिलाएं नगर में जुलूस के रूप में निकली। इस अवसर पर सभी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
फोटो है ९२९ भजन गाती महिलाएं।
गनगौर उत्सव मे महिलाओं द्वारा चल समारोह निकाला
कन्नौद. सोमवार को गणगौर उत्सव मे महिलाओं द्वारा चल समारोह निकाला गया। जो नगर के तालाब मोहल्ले से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: तालाब मंदिर पहुचा । इस गणगौर उत्सव के चल समारोह का सर्व ब्राह्यण समाज के द्वारा स्वागत किया गया। इस चल सामरोह में महिलाओं ने गणगौर माता को सिर पर रखकर नृत्य किया व गाजे बाजे के साथ यह त्यौहार मनाया गया।
फोटो है९२१ माताजी को पानी पिलाने ले जाती महिलाएं।
बाडी पूजन किया
उदयनगर.
नगर में इन दिनों गणगौर तीज का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । वर्षों से नगर में बाड़ी पूजन छगन भाई सोलंकी के यहां होता है । उदय नगर के साथ.साथ रामपुरा ,श्रीरामपुरा ,मिर्जापुर ,इमलीपुरा ,नाहरिया ,पूरा भिलाला ,इमली पुरा ,मगरादे आदि गांवों से सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष बाड़ी पूजन करने यहां आते हैं इसके बाद नगर में गणगौर माता का जुलूस ढोल धमाकों के साथ निकाला जाता है इस जुलूस में महिलाओं को माता की सवारी भी आती है महिलाएं गणगौर माता के गीत गाती हुई जुलूस में शामिल होती है
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो