scriptसडक़ पर खड़े ट्रक में चल रहा था गलत काम, पुलिस पहुंची तो उड़े होश | police arrest accused of card playing in dewas | Patrika News
देवास

सडक़ पर खड़े ट्रक में चल रहा था गलत काम, पुलिस पहुंची तो उड़े होश

सडक़ पर खड़े मिनी ट्रक में चल रहा था गलत काम, पुलिस पहुंची तो उड़े होश

देवासJan 08, 2019 / 05:00 pm

हुसैन अली

truck

सडक़ पर खड़े ट्रक में चल रहा था गलत काम, पुलिस पहुंची तो उड़े होश

देवास. शहर में वैसे तो जुआ व सट्टा कई क्षेत्रों में चलता रहता है और सामान्य तौर पर यह दुकानों, मकानों, कार्यालयों या फिर गुमटियों में चलता है, लेकिन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे मामले में कार्रवाई की है, जिसमें मिनी ट्रक में जुआरियों ने जुए की महफिल सजा रखी थी। यह कार्रवाई रविवार को उज्जैन रोड पर मरी माता मंदिर के समीप हुई। यहां मिनी ट्रक (एमपी09जीजी4195) में जुआ खेल रहे संजय पिता सुरेश कुमावत निवासी इटावा, बने सिंह पिता बापू सिंह मेंढकी सिविल लाइन, नूर बेग पिता छोटे बेग व अजीज पिता हनीफ दोनों निवासी नौशराबाद कॉलोनी, इशाक शेख पिता रुस्तम शेख निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी, निसाद खां पिता नसीर खान ग्राम लोहारी को पकड़ा गया। इनके पास से 10 हजार 150 रुपए, ताश पत्ते जब्त किए गए। इसके साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। उधर, नाहर दरवाजा पुलिस ने रविवार शाम को शीलनाथ धूनी संस्थान के पीछे जुआ खेल चार जुआरियों को दबोचा। पुलिस के अनुसार इम्तियाज, जावेद, आशिक, सोहेल सभी निवासी खारी बावड़ी को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कायमी की गई। इनके पास से 970 रुपए व ताश पत्ते जब्त किए गए हैं।

Home / Dewas / सडक़ पर खड़े ट्रक में चल रहा था गलत काम, पुलिस पहुंची तो उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो