धारPublished: Dec 11, 2021 05:58:09 pm
Shailendra Sharma
चार दिन पहले किसान को खेत पर मिले थे दो छोटे-छोटे बच्चे..घर लाकर दूध पिलाया और कर रहा था देखभाल..
धार. धार के निसरपुर के बाजरीखेड़ा गांव में एक किसान बिल्ली के बच्चे समझकर जिन दो बच्चों को घर में रखकर देखभाल कर रहा था वो बिल्ली नहीं बल्कि तेंदुए के थे। चार दिन बाद जब तेंदुए का बच्चा गुर्राया तो किसान के होश गड़ गए और उसने तुरंत उन्हें पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया। तेंदुए के दोनों बच्चों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों में से एक नर और एक मादा है। बता दें कि ये बच्चे किसान को अपने गन्ने के खेत में मिले थे।