scriptसमर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 10351 किसानों ने कराया पंजीयन | Farmers registered on support price | Patrika News
धार

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 10351 किसानों ने कराया पंजीयन

चने के लिए इस बार दोगुना पंजीयन, गेहूं पंजीयन में लगातार दूसरे वर्ष कमी, 25 मार्च से शुरु होना हैं खरीदी, गत वर्ष लॉक डाउन से आई थी दिक्कतें

धारFeb 27, 2021 / 10:40 am

vishal yadav

 Farmers registered on support price

Farmers registered on support price

बड़वानी. जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है। इसमें इस वर्ष चना बिक्री की ओर किसानों का रुझान अधिक नजर आ रहा है। वहीं लगातार दूसरे वर्ष गेहूं बिक्री के लिए किसानों का पंजीयन कम हुआ है। जिले में 25 जनवरी से 25 फरवरी तक 27 केंद्रों पर कुल 10 हजार 351 किसानों ने पंजीयन करवाया है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जिले में रबी सीजन की फसलों की बोवनी एक लाख दो हजार हेक्टेयर में हुई है। इसमें सर्वाधिक गेहूं की 90 हजार हेक्टेयर में शामिल है। जबकि पिछले वर्ष गेहूं की बोवनी 82 हजार हेक्टेयर में हुई थी और समर्थन मूल्य पर जिले से तीन लाख 36 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी हुई थी। वहीं इस बार गेहूं बोवनी का आंकड़ा आठ हजार हेक्टेयर में बढऩे से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का लक्ष्य चार लाख क्ंिवटल का निर्धारित किया गया है। इस बार 25 मार्च से जिले में पूर्व निर्धारित केंद्रों पर बिना बोनस 1975 रुपए प्रति क्ंिवटल में गेहूं और चने की 4875 रुपए प्रति क्ंिवटल में खरीदी होना है। बता दें कि गत वर्ष पंजीयन के बाद 25 मार्च से खरीदी शुरु होने से पूर्व लॉक डाउन लगने से 20 दिन देरी से खरीदी शुरु हुई थी।
तीन वर्ष में गेहूं पंजीयन की स्थिति
वर्ष- कुल किसान
2019-20- 11213
2020-21- 10236
2021-22- 9670
तीन वर्ष में चना पंजीयन
वर्ष- कुल किसान
2019-20- 1257
2020-21- 1078
2021-22- 2075
तीन वर्ष में गेहूं खरीदी
वर्ष- खरीदी
2018-19- 32802.200 मे.टन
2019-20- 23566.872 मे.टन
2020-21- 33643.046 मे.टन
तीन वर्ष में चना खरीदी
वर्ष- खरीदी
2018-19- 2473.000 मे.टन
2019-20- 809.350 मे.टन
2020-21- 1506.300मे.टन

Home / Dhar / समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 10351 किसानों ने कराया पंजीयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो