scriptजिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे से बिगड़े इंतजाम | Increased number of patients in district hospital | Patrika News
धार

जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे से बिगड़े इंतजाम

बादल छाने से बढ़े हड्डी रोग के मरीज

धारApr 16, 2019 / 12:49 am

amit mandloi

Que of patients

district hospital dhar

धार. मौसम की बदलावट का सीधा असर जिला अस्पताल में नजर आया, जहां हड्डी, बुखार आदि मर्ज के मरीज बढ़ गए। मरीजों की संख्या बढऩे से अस्पताल के इंतजाम बिगड़े नजर आए, जिस पर सिविल सर्जन का भी ध्यान नहीं गया।
कुछ दिनों पहले तक गर्मी के बढ़ते प्रकोप से मरीजों की संख्या 300 पार कर गई थी, लेकिन बीच में थोड़ी कमी आई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से आंकड़ा 260 से 285रहा, लेकिन सोमवार को फिर आंकड़ा 400 पार कर गया। बता रहे हैं कि सोमवार को हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या ज्यादा थी।
पहले ही डॉक्टरों की कमी और बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण जिला अस्पताल के हालात सुधर नहीं पा रहे, वहीं व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के कहने पर कुछ ही दिन पहले एडीएम संतोष टैगोर ने सिविल सर्जन डॉ. एमके बौरासी को हिदायत दी थी। बता रहे हैं कि टैगोर किसी दिन अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगे।

Home / Dhar / जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे से बिगड़े इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो