scriptchaturdashi ka shradh kab hai mahalay Chaturdashi Shradh should be performed only for these people on Shivratri what do shradh rules say | Chaturdashi Ka Shradh: पितृपक्ष की चतुर्दशी होती है बेहद खास, इस दिन होता है सिर्फ इन लोगों का श्राद्ध | Patrika News

Chaturdashi Ka Shradh: पितृपक्ष की चतुर्दशी होती है बेहद खास, इस दिन होता है सिर्फ इन लोगों का श्राद्ध

locationभोपालPublished: Oct 12, 2023 08:08:41 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Chaturdashi Shradh श्राद्ध पक्ष यानी महालय संपन्न होने की ओर है। 13 अक्टूबर शुक्रवार को अश्विन कृष्ण चतुर्दशी यानी शिवरात्रि का श्राद्ध होगा। लेकिन पितृ पक्ष की चतुर्दशी श्राद्ध के लिहाज से बेहद खास होती है। इस तिथि पर मरे लोगों का श्राद्ध भूलकर भी इस दिन नहीं करना चाहिए वर्ना संतान को कष्ट झेलने पड़ते हैं। जानिए फिर चतुर्दशी पर मरे लोगों का श्राद्ध कब होता है और किसका श्राद्ध चतुर्दशी पर करते हैं। ये हैं श्राद्ध नियम...

mahalay.jpg
चतुर्दशी का श्राद्ध
इनका करें चतुर्दशी पर श्राद्ध
पुरोहितों के अनुसार चतुर्दशी श्राद्ध तिथि केवल उन मृतकों के श्राद्ध के लिए उपयुक्त होती है, जिनकी मृत्यु किन्हीं विशेष और असामान्य परिस्थिति में हुई हो या जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति की मृत्यु हथियार से हुई हो, दुर्घटना में हुई हो, उसने आत्महत्या की हो या किसी अन्य द्वारा उसकी हत्या की गई हो। इन्हीं का श्राद्ध पितृ पक्ष की चतुर्दशी को होगा, इनके अतिरिक्त चतुर्दशी तिथि पर किसी अन्य का श्राद्ध नहीं किया जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.