भोपालPublished: Jun 12, 2023 11:51:45 am
Pravin Pandey
ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और ये जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उस तिथि को उसी राशि के नाम की संक्रांति (Mithuna Sankranti 2023) के नाम से जाना जाता है, जैसे आने वाले 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस तिथि को मिथुन संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा से सूर्य संबंधी दोष दूर होते हैं और जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है। खास बात ये है कि लगातार दूसरे साल एक ही दिन मिथुन संक्रांति पड़ रही है तो आइये जानते हैं मिथुन संक्रांति के दिन पूजा विधि (Mithun Sankranti Puja Vidhi Aur Upay) और उसके उपाय..