भात देने जा रहे लोगों के साथ हादसा, सड़क दुर्घटना में दो की मौत दर्जनभर घायल
धौलपुर जिले के ढोढे का पुरा गांव में उस समय खुशियां मातम में बदल गई जब अपने परिवार और रिश्तेदार के लोगो के साथ भात लेकर जा रहे मामा के बेटे के साथ एक अन्य युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां सभी घायलों का उपचार जारी है

भात देने जा रहे लोगों के साथ हादसा, सड़क दुर्घटना में दो की मौत दर्जनभर घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर तोर गांव के पास केंटर ओर ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत
धौलपुर जिले के ढोढे का पुरा गांव में उस समय खुशियां मातम में बदल गई जब अपने परिवार और रिश्तेदार के लोगो के साथ भात लेकर जा रहे मामा के बेटे के साथ एक अन्य युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां सभी घायलों का उपचार जारी है जानकारी के मुताबिक ढोंढे का पूरा का रहने वाला युवक राजकुमार अपनी बुआ की बेटी की शादी में भाग लेने के लिए अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ गांव से भात देने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर निकले थे तभी देर रात सदर थाना इलाके के मुस्तफाबाद के पास उनके ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे एक कैंटरा ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी जिसमे ट्रॉली पलट गई जिससे उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई इसके अलावा 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस पुलिस सभी घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां चार अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाने के दौरान एक दूसरे युवक कुमरसेन ने भी दम तोड़ दिया इसके अलावा तीन लोगों को हायर सेंटर पहुंचाया गया साथ ही अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड और मेल सर्जिकल वार्ड में इलाज जारी है वही दोनों ही मृतकों के शवों का सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज