scriptचिकित्सक अपहरण मामले में एक और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार | Another 25 thousand bounty arrested in doctor kidnapping case | Patrika News
धौलपुर

चिकित्सक अपहरण मामले में एक और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

धौलपुर. आगरा जिले से अपह्रत हुए चिकित्सक के मामले में पुलिस ने एक और 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के अन्य वारदातों में शामिल होने की संभावना के चलते गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।

धौलपुरJul 28, 2021 / 08:28 am

Naresh

Another 25 thousand bounty arrested in doctor kidnapping case

चिकित्सक अपहरण मामले में एक और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

चिकित्सक अपहरण मामले में एक और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
-गिरफ्तार आरोपी से एक देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस बरामद
धौलपुर. आगरा जिले से अपह्रत हुए चिकित्सक के मामले में पुलिस ने एक और 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के अन्य वारदातों में शामिल होने की संभावना के चलते गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि गत 13 जुलाई को आगरा जिले के थाना एत्माद्औला की ट्रांसयमुना कालोनी निवासी डा. उमाकांत गुप्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने सोमवार को कोतवाली थाने के गांव भमरौली में दबिश देकर आरोपी गिर्राज गुर्जर पुत्र विशाल निवासी भमरौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी 25 हजार रूपए का इनामी भी है और विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज है। एसपी शेखावत ने बताया कि मामले को लेकर बीते दो दिन में दिहौली थाना इलाके के मछरिया चौराहे से भोला पुत्र मान सिंह निवासी कछपुरा थाना निबोहरा जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली थाना इलाके के वनखण्डी हनुमान मंदिर के समीपवर्ती बीहड़ क्षेत्र से मामले के एक और आरोपी रामकेश गुर्जर पुत्र राजेन्द्र गुर्जर निवासी मिठावली थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर 25-25 हजार रूपए का इनाम भी है। जबकि मामले में आगरा पुलिस की ओर से आरोपी बदन सिंह व उसके एक साथी मुठभेड़ में मारे जा चुके है। इसी क्रम में वारदात के दिन निहालगंज थाना पुलिस ने मामले के आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि आगरा पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।

Home / Dholpur / चिकित्सक अपहरण मामले में एक और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो