scriptकॉलोनियों में पड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि होंगी नीलाम | Public sector land lying in colonies will be auctioned | Patrika News
धौलपुर

कॉलोनियों में पड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि होंगी नीलाम

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर कॉलोनाइजरों की ओर से काटी गई कॉलोनियों में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ छोड़ी गई भूमियों पर माफिया की नजर होने के कारण नगरपरिषद अब इस प्रकार की भूमियों का नीलाम करेगी। इसकी नगरपरिषद ने शुरुआत कर दी है।

धौलपुरJun 21, 2021 / 06:21 pm

Naresh

Public sector land lying in colonies will be auctioned

कॉलोनियों में पड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि होंगी नीलाम

कॉलोनियों में पड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि होंगी नीलाम

पहली बार नीलाम कर रही नगरपरिषद

कॉलोनाइजरों ने 90बी के बाद सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़ रखी है भूमि, माफियाओं की नजर

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर कॉलोनाइजरों की ओर से काटी गई कॉलोनियों में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ छोड़ी गई भूमियों पर माफिया की नजर होने के कारण नगरपरिषद अब इस प्रकार की भूमियों का नीलाम करेगी। इसकी नगरपरिषद ने शुरुआत कर दी है। जिससे इन भूमियों का सदुपयोग हो सके और आमजन के लिए सुविधाएं मिल सकें। जिला मुख्यालय पर कॉलोनाइजरों ने कई कॉलोनियां काट रखी हैं। इनकी 90बी कराने के बाद यह भूमि नगरपरिषद के नाम हो गई है, लेकिन सार्वजनिक प्रयोजनार्थ छोड़ी गई भूमियों पर न तो कोई निर्माण कराया गया है और ना ही उनका सदुपयोग हो रहा है। ऐसे में अब नगरपरिषद इस प्रकार की भूमियों को खुद नीलाम करेगी। हालांकि नीलामी से पहले खातेदार को खरीदने में प्राथमिकता दी जाएगी, अगर खातेदार भूमि को नहीं खरीदता है तो उसे नीलाम कर दिया जाएगा।
इन प्रयोजन के लिए छोड़ी जाती है भूमि
नगरपरिषद के अनुसार कोई भी वैध कॉलोनी काटने पर खातेदार को पहले 90बी करानी पड़ती है। इसके बाद उस कॉलोनी में नियमानुसार परिषद की ओर से पट्टे दिए जाते हैं। वहीं सार्वजनिक प्रयोजन के लिए स्कूल, सुलभ कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, डिस्पेंसरी, पार्क सहित अन्य सार्वजनिक उपयोग में ली जाती है। लेकिन इन खाली पड़ी भूमियों का उपयोग नहीं होने पर भूमाफियाओं की नजर गढ़ी हुई है। इसे देखते हुए ही नीलाम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, हालांकि इनका लेण्डचेंज नहीं होगा और खरीदार को भी जिस प्रयोग के लिए भूमि आरक्षित है, उसी उपयोग में ही लेना होगा।
परिषद ने की शुुरुआत, नीलामी आज

नगरपरिषद ने इस प्रकार की भूमियों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में पहली बार सोमवार को इन भूमियों की नीलामी होगी। इनमें शंकर कॉलोनी कलक्ट्रेट के सामने विद्यालय व कम्युनिटी हॉल की भूमि को तथा गोपालपुरम पुरानी छावनी के पास सार्वजनिक उपयोग की भूमि को नीलाम किया जा रहा है। नीलामी 21 जून को नगर परिषद कार्यालय में होगी। इसमें शंकर कॉलोनी में स्कूल की भूमि के लिए 3200 रुपए प्रति गत तथा गोपालपुरम पुरानी छावनी के पास में सार्वजनिक उपयोग की भूमि की आरक्षित दर 2600 रुपए प्रति गज रखी गई है।
इनका कहना है
जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियों में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि छोड़ी हुई है, लेकिन इनका उपयोग नहीं होने के कारण भूमाफियाओं की नजर गढ़ी हुई है। इसे देखते हुए पहले खातेदारों को प्राथमिकता दी गई, उनके इनकार करने पर इनकी नीलामी की जा रही है। जिससे इनका उपयोग सुनिश्चित हो सके। इसकी शुुरुआत कर दी गई है। इसके बाद भी अन्य करीब एक दर्जन कॉलोनियों की भूमियों को भी नीलाम किया जाएगा।
सौरभ जिंदल, आयुक्त, नगरपरिषद, धौलपुर।

Home / Dholpur / कॉलोनियों में पड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि होंगी नीलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो