scriptस्वीपरों से सफाई के अलावा अन्य कार्य कराया तो होगा कार्य बहिष्कार | Sweepers will be boycotted if work done other than cleaning | Patrika News
धौलपुर

स्वीपरों से सफाई के अलावा अन्य कार्य कराया तो होगा कार्य बहिष्कार

बाड़ी. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा बाड़ी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंप अन्य समाज के 9 सफाई कर्मचारियों से सफाई का कार्य ही कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वे पूर्व में भी मामले को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। आरोप है कि नगरपालिका राजाखेड़ा से स्थानांतरण होकर आए 9 सफाई कर्मचारियों से पालिका प्रशासन सफाई कार्य नहीं करा रहा है। उनको अन्य कार्यों पर लगाया जा रहा हैं। जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में आक्रोश है।

धौलपुरFeb 26, 2021 / 04:55 pm

Naresh

 Sweepers will be boycotted if work done other than cleaning

स्वीपरों से सफाई के अलावा अन्य कार्य कराया तो होगा कार्य बहिष्कार

स्वीपरों से सफाई के अलावा अन्य कार्य कराया तो होगा कार्य बहिष्कार
नगर पालिका में स्थानांतरण होकर आए अन्य वर्ग के 9 कर्मचारियों का मामला
-कार्यभार संभालने के बाद से नहीं कर रहे सफाई कार्य
बाड़ी. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा बाड़ी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंप अन्य समाज के 9 सफाई कर्मचारियों से सफाई का कार्य ही कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वे पूर्व में भी मामले को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। आरोप है कि नगरपालिका राजाखेड़ा से स्थानांतरण होकर आए 9 सफाई कर्मचारियों से पालिका प्रशासन सफाई कार्य नहीं करा रहा है। उनको अन्य कार्यों पर लगाया जा रहा हैं। जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में आक्रोश है।
समाज के सफाई कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है की सफाई कर्मचारी के पद पर लगा व्यक्ति सफाई का ही कार्य करेगा। यदि उससे अन्य कोई कार्य कराया गया, तो वाल्मीकि समाज के सभी सफाई कर्मचारी एक मार्च से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर देंगे।
इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह बागड़ी के साथ उपाध्यक्ष ममता देवी, महामंत्री मुकेश कुमार, मिथुन डागौर के अलावा सफाई कर्मचारी सूरज, प्रहलाद, पप्प, भूरा, अजय, रूबी, ओमप्रकाश, मनोज, पूरन, जगदीश, रिंकू, टीटू, राजेश, विनोद, मोनू, सुनील के साथ दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नगरपालिका राजाखेड़ा से 17 जनवरी को 11 कर्मचारी स्थानांतरित होकर नगरपालिका बाड़ी में लगाए थे। जिनमें से 2 कर्मचारियों को छोडकऱ बाकी 9 कर्मचारी अन्य जातियों के हैं। नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारी चाहते हैं कि वे स्वीपर के पद पर लगे तो सफाई का ही कार्य करें, अन्य किसी कार्य पर यदि उन्हें नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगाया गया तो विरोध किया जाएगा।

Home / Dholpur / स्वीपरों से सफाई के अलावा अन्य कार्य कराया तो होगा कार्य बहिष्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो