scriptपरिवार खुले में सोता रहा, चोर सेंधमारी कर जेवरात व नकदी ले उड़े | The family kept sleeping in the open, thieves broke in and took away jewelery and cash | Patrika News
धौलपुर

परिवार खुले में सोता रहा, चोर सेंधमारी कर जेवरात व नकदी ले उड़े

dholpur, बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र की उमरेह गांव में एक मकान में सेंधमारी कर अज्ञात जने सोने-चांरी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। चोर दीवार तोडकऱ अंदर घुसे और कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़ माल पार कर ले गए।

धौलपुरMay 09, 2024 / 06:15 pm

Naresh

परिवार खुले में सोता रहा, चोर सेंधमारी कर जेवरात व नकदी ले उड़े The family kept sleeping in the open, thieves broke in and took away jewelery and cash
dholpur, बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र की उमरेह गांव में एक मकान में सेंधमारी कर अज्ञात जने सोने-चांरी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। चोर दीवार तोडकऱ अंदर घुसे और कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़ माल पार कर ले गए। घटना की जानकारी परिवार को सुबह जागने पर हुई। पीडि़त ग्रामीणों के साथ सदर थाना पहुंचा और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर थाने के गांव उमरेह लखन पुत्र बच्चू सिंह मीणा का मकान है। बताया जा रहा है कि रात में अज्ञात जने पीछे की दीवार में सेंधमारी कर कमरे में घुस गए। यहां कमरे में रखे संदूक के ताले तोडकऱ सोने-चांदी के गहने और नकदी पार कर ले गए। पीडि़त लखन मीणा ने बताया कि घर के सभी लोग बाहर खुले में पंखा लगाकर सो रहे थे। अज्ञात जने दीवार में से पत्थर निकाल कर अंदर घुस गए। यहां कमरे में रखे संदूक के ताले तोडकऱ 50-50 तौले की चांदी की दो करधनी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की डोयनी और अन्य छोटे-मोटे सामान के साथ 10 से 12 हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए।
सुबह जगाने पर हुई जानकारी

घटना की जानकारी परिवार को सुबह जागने पर हुई। कमरे के अंदर जाकर देखा तो संदूक टूटा पड़ा था और सोने-चांदी के गहने एवं नकदी गायब थी। मामले को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने गांव पहुच मौका मुआयना किया है।
– जैसे ही ग्रामीणों ने सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

– विनोद कुमार, थाना प्रभारी सदर बाड़ी

Hindi News/ Dholpur / परिवार खुले में सोता रहा, चोर सेंधमारी कर जेवरात व नकदी ले उड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो