scriptजानिए लीची खाने के फायदे और नुकसान | Benefits of eating litchi | Patrika News
डाइट फिटनेस

जानिए लीची खाने के फायदे और नुकसान

विटामिन ए, बी, सी से भरपूर लीची में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, आयरन आदि भी होता है।

जयपुरAug 16, 2019 / 06:11 pm

विकास गुप्ता

benefits-of-eating-litchi

लीची खाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा न खाएं। अधिक खाने से खुजली, सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। जानें लीची खाने के फायदे-

गर्मी के मौसम में खाई जाने वाली लीची मीठी और रसीली होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसको खाने से अस्थमा समेत कई रोगों से बचाव होता है। रोजाना लीची खाने से चेहरे पर निखार आने के साथ बढ़ती उम्र का असर कम नजर आता है। लीची खाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा न खाएं। अधिक खाने से खुजली, सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। जानें लीची खाने के फायदे-

बीटा कैरोटीन से भरपूर लीची दिल को स्वस्थ रखती है। इसको खाने से हृदय रोगों का खतरा कम होता है।
कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में लीची खास मददगार है।
अधिक ठंड लग गई है तो लीची खाएं, फायदा होगा।
कब्ज से राहत व मोटापा घटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
ये शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र को दुरुस्त करने का काम भी करती है।
कफ की शिकायत रहती है तो लीची खाना फायदेमंद है।

Home / Health / Diet Fitness / जानिए लीची खाने के फायदे और नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो