scriptHealth tips in hindi – पेट की सफाई करता है कच्चा केला | Cooking banana is good to reduce constipation | Patrika News
डाइट फिटनेस

Health tips in hindi – पेट की सफाई करता है कच्चा केला

पके केले की तरह कच्चा केला भी काफी उपयोगी होता है। इसकी सब्जी बनाकर खाने से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं जो इस प्रकार हैं

जयपुरDec 19, 2018 / 02:35 pm

युवराज सिंह

cooking banana

Health tips in hindi – पेट की सफाई करता है कच्चा केला

पके केले की तरह कच्चा केला भी काफी उपयोगी होता है। इसकी सब्जी बनाकर खाने से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं जो इस प्रकार हैं। कच्चा केला ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और जरूरी फैट पर्याप्त मात्रा में मौजूद होते हैं। अाइए जानते हैं कच्चे केले के आैर फायदाें के बारे में :-
– कच्चे केले में रेसिस्टेंट स्टार्च होता है जो फाइबर की तरह पेट की सफाई करता है।
– एक कप उबले हुए कच्चे केले में 3.6 ग्राम फाइबर होता है। यह किसी वयस्क की दैनिक जरूरत का 14 फीसदी है।इसमें मौजूद रेसिस्टेंट स्टार्च में पाचन के लिए सहायक सभी गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया के पाचन में मददगार होते हैं।
– कच्चे केले की सब्जी खाने से आंतें स्वस्थ रहती है और कोलोन कैंसर का खतरा भी कम होता है।
– डायरिया की रोकथाम में भी कच्चा केला गुणकारी होता है।
– टाइप2 डायबिटीज के मरीजों के लिए कच्चे केले का इस्तेमाल सुरक्षित होता है, जबकि उन्हें पके केले खाने से मना किया जाता है। कच्चा केला कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मददगार होता है।
जब कब्ज सताए :
टमाटर या संतरे के आधा गिलास रस में एक चम्मच शहद डालकर पीने से कब्ज की समस्या में आराम मिलता है।

Home / Health / Diet Fitness / Health tips in hindi – पेट की सफाई करता है कच्चा केला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो