scriptHEALTHY RECIPE : रसोई में आज ही बनाएं काबुली सींक | HEALTHY RECIPE: Make Kabuki in your kitchen today | Patrika News
डाइट फिटनेस

HEALTHY RECIPE : रसोई में आज ही बनाएं काबुली सींक

आज रसोई में एक और नई डिश बनाने की रेसिपी आजमाएंगे। तो आज काबुली सींक बनाते हैं।

जयपुरFeb 18, 2020 / 03:39 pm

Ramesh Singh

HEALTHY RECIPE

सामग्री : 600 ग्राम पिसा हुआ उबला काबुली चना, 100 ग्राम पनीर, दो बड़े आलू उबले, एक बड़ा प्याज किसा हुआ, दो हरी मिर्च बारीक कटी, हरा धनिया बारीक कटा, आधा छोटा चम्मच अजवाइन, गरम मसाला, मिर्च पीसी, नमक (सभी स्वादानुसार), थोड़ा घी।
विधि : घी को छोड़कर सभी सामग्री को ठीक से मिला लें। छोटे, छोटे बॉल बना लें। हथेली पर हल्का घी लगाकर एक बाल्सम को थोड़ा फैलाएं। गर्म तंदूर में सींक को 8/10 मिनट तक भून लें। गरमागरम काबुली सीक हरी चटनी, टमाटर सॉस के साथ सर्व करें। इन सींक को किटी पार्टी, ब्रेकफास्ट में भी सर्व कर सकते हैं। चना होने से पौष्टिक है व सुपाच्य है।
नोट : यह रेसिपी हमें शुजालपुर मंडी मध्यप्रदेश राजकुमारी अग्रवाल भेजी है। यदि आपके पास हेल्दी रेसिपी है, तो इसे अपने नाम, पते के साथ वाट्सऐप नंबर 8955003879 पर भेज सकते हैं। रेसिपी के बारे में स्पष्ट व सेहत के फायदों के बारे में भी लिखें। इसके साथ में डिश की तस्वीर भी भेजें। चयनित रेसिपी पत्रिका हेल्थ पेज पर प्रकाशित होगी।

Home / Health / Diet Fitness / HEALTHY RECIPE : रसोई में आज ही बनाएं काबुली सींक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो