World Food Safety Day 2020: सेहत को खोखला बनाता है सुबह-शाम पीएं जाने वाला ये सफेद जहर
जयपुरPublished: Jun 08, 2020 11:12:13 am
World Food Safety Day 2020: महिलाआें के साथ पुरूषाें के लिए भी ये सफेद जहर घातक हाेता है। यह पुरूषाें में एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ा देता है, जिसकी वजह वजह से शुक्राणुओं के बनने की गति पर असर होने के साथ गुणवत्ता भी गड़बड़ाती है...


World Food Safety Day 2020: सेहत को खोखला बनाता है सुबह-शाम पीएं जाने वाला ये सफेद जहर
World Food Safety Day 2020: दूध पोषक तत्वों का भंडार है। यह सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद है। लेकिन दूध में बढ़ती मिलावट के कारण सचेत होने की जरूरत है। लगातार बढ़ती रसायनों की मिलावट न सिर्फ सेहत बल्कि मानव की प्रजनन क्षमता और कोशिकाओं के विकास में बाधा बनती है। सचेत होने की इसलिए भी जरूरत है क्योंकि दूध और डेयरी उत्पादों का कोई बड़ा विकल्प नहीं है, मिलावट के कारण दूध सफेद जहर ( White Poison ) बनता जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे हो रही है मिलावट व सेहत पर किस तरह से हो रहा असर ( Synthetic Milk Negative Effects On Health )...