scriptआयुर्वेदिक नुस्खे बढ़ाते इम्युनिटी | Ayurvedic Diseases Increasing Immunity | Patrika News
रोग और उपचार

आयुर्वेदिक नुस्खे बढ़ाते इम्युनिटी

डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस व डायरिया हो तो आयुर्वेदिक नुस्खों से अपनाकर बचा जा सकता है।

Jun 04, 2019 / 10:27 am

Jitendra Rangey

 Immunity

Immunity

बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है
आयुर्वेदिक दवाओं से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस व डायरिया हो तो आयुर्वेदिक नुस्खों से अपनाकर बचा जा सकता है।
डेंगू में 1-2 चम्मच महादर्शन क्वाथ सुबह-शाम खाने के बाद पीने से बुखार घटता है।
मलेरिया में 5 तुलसी के पत्ते, छोटा टुकड़ा अदरक व दो काली मिर्च, एक गिलास पानी में 1/4 होने तक उबालें। गुनगुना सुबह-शाम पीएं, बुखार कम होगा।
स्क्रब टायफस में सहजन के 20 पत्तों को एक गिलास पानी में 1/3 होने तक उबालें। सुबह-रात पीएं।
डायरिया में दो चम्मच दही व एक चम्मच ईसबगोल की भूसी को मिलाकर 4-4 घंटे के अंतराल में मरीज को दें। यदि मरीज को डायबिटीज नहीं है तो एक केले को आधा चम्मच ईसबगोल की भूसी के साथ मैश कर लें। इसे सुबह, दोपहर व शाम को दे सकते हैं।
चिकनगुनिया होने पर हरसिंगार के 5 पत्तों को एक चौथाई चम्मच अजवाइन के साथ एक गिलास पानी में उबालें। सुबह-शाम पीने से जोड़ दर्द में आराम मिलेगा।

Home / Health / Disease and Conditions / आयुर्वेदिक नुस्खे बढ़ाते इम्युनिटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो