18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch Video लाठी खेल को मान्यता नहीं, फिर भी देशभर से पहुंचे 300 खिलाड़ी

लाठी प्रतियोगिता को किसी भी पटल पर मान्यता नहीं है। इसके बाद भी दुर्ग में शुरू हुई, ऑल इंडिया लाठी स्पोट्र्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने देशभर से करीब 300 खिलाड़ी पहुंचे हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्य अतिथि नेतराम अग्रवाल थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी खेल में अपने जौहर को दिख रहे हैं।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

May 03, 2024

लाठी प्रतियोगिता को किसी भी पटल पर मान्यता नहीं है। इसके बाद भी दुर्ग में शुरू हुई, ऑल इंडिया लाठी स्पोट्र्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने देशभर से करीब 300 खिलाड़ी पहुंचे हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्य अतिथि नेतराम अग्रवाल थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी खेल में अपने जौहर को दिख रहे हैं।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी

खेल में प्रतिभागी बने बच्चे यह बता रहे हैं, कि खेल कितना लोकप्रिय हो चला है। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं कि इस खेल को खेलना काफी रोमांचक है। इस वजह से वे दूर दराज से दुर्ग पहुंचे हैं।

गतका की तर्ज पर इसको भी मिलेगी मान्यता

समिति के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि हाल फिलहाल में पंजाब के पारंपरिक गेम गतका को राष्ट्रीय खेलों में मान्यता दे दी गई है। भारतीय गतका संगठन उस खेल को ओलंपिक में शामिल करने का प्रयास कर रहा है। ठीक वैसे ही लाठी स्पोट्र्स को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर मान्यता प्राप्त करवाने के लिए लाठी खेल एसोसिएशन प्रयास कर रहा है।