scriptडीएनए एंबुलेंस बताएगा कैसे होता है कैंसर | DNA ambulance to tell how cancer happens | Patrika News
रोग और उपचार

डीएनए एंबुलेंस बताएगा कैसे होता है कैंसर

शोधकर्ताओं ने कैंसर के कारणों की खोज की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है

Jul 25, 2015 / 11:09 am

जमील खान

Cancer

Cancer

टोरंटो। शोधकर्ताओं ने कैंसर के कारणों की खोज की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस बात की खोज कर ली है कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त डीएनए कोशिका के अंदर किस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचता है और इसकी मरम्मत कैसे होती है।
Cancer
युनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में प्रोफेसर करीम मेखाइल ने कहा, वैज्ञानिक इससे अवगत थे कि एक क्षतिग्रस्त डीएनए मरम्मत के लिए कोशिका के अंदर एक विशेष “अस्पताल” (कोशिका में मौजूद खास जगह) तक जाता है, लेकिन सबसे बड़ा रहस्य था कि वह वहां पहुंचता कैसे है।
Cancer
उन्होंने कहा, हमने डीएनए एंबुलेंस तथा उस रास्ते की खोज कर ली है। खमीर कोशिकाओं की मदद से मेखाइल ने इस “डीएनए एंबुलेंस” की खोज कर ली है, जो क्षतिग्रस्त डीएनए को अस्पताल तक पहुंचाता है। यह एक मोटर प्रोटीन कॉम्प्लेक्स है।
Cancer
वैज्ञानिकों ने डीएनए अस्पताल की भी खोज कर ली है, जिसे “न्यूक्लियर पोर कॉम्प्लेक्स” के नाम से जाना जाता है और यह क्षतिग्रस्त डीएनए की अशुद्धता पूर्वक मरम्मत करता है। डीएनए की गलत ढंग से मरम्मत बेहद अहम है, क्योंकि इसमें हमारी तमाम अनुवांशिक जानकारियों के निर्देश होते हैं।
Cancer
मरम्मत किए गए डीएनए में रेप्लिकेशन की क्षमता होने के कारण यह बेहद अनियंत्रित ढंग से कोशिका पर नियंत्रण करता है, जो कैंसर का कारण बनता है। कैंसर प्राय: क्रोमोजोम के टूटने तथा उसके गलत ढंग से मरम्मत के कारण होता है। यह अध्ययन पत्रिका “नेचर कम्युनिकेशंस” में प्रकाशित हुआ है।

Home / Health / Disease and Conditions / डीएनए एंबुलेंस बताएगा कैसे होता है कैंसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो