scriptगर्भाशय के अंदर हो समस्या तो इससे होती है जांच | Problems in the uterus then Checks by this | Patrika News
रोग और उपचार

गर्भाशय के अंदर हो समस्या तो इससे होती है जांच

ये डे केयर होती है। शाम को डॉक्टर मरीज को सावधानियां एवं दवा बता कर घर भेज देते हैं।

जयपुरApr 16, 2019 / 12:11 pm

Jitendra Rangey

Histroscopi

Histroscopi

क्या है दूरबीन विधि
हिस्ट्रोस्कोपी यानी दूरबीन विधि में गर्भाशय में देखा जाता है कि क्या समस्या है। इसमें बांझपन की पड़ताल की जाती है। किस वजह से मरीज को माहवारी की समस्या हो रही है या फिर बहुत ज्यादा माहवारी आ रही है। कई बार प्रेग्नेंसी की भी समस्या होती है। इन सब समस्याओं में हिस्ट्रोस्कोपी से गर्भाशय के अंदर देखते हैं और यदि वहां पर कोई समस्या दिखाई देती है तो उनका इलाज भी करते हैं।
कई बीमारियों में उपयोगी
हिस्ट्रोस्कोपी से गर्भाशय के बारेे में जानकारी मिलती है। गर्भाशय की ट्यूब में रुकावट व ट्यूमर का पता लगाया जा सकता है। गर्भाशय के अंदर की जो केविटी होती है। उसमें पोलिप है या फिर बच्चेदानी की दीवारें अंदर से चिपक गई है या माहवारी की अनियमितता है या बॉयोप्सी लेनी है तो दूरबीन से देखकर लेते हैं। इसमें सर्जरी नहीं जाती है। मरीज को दर्द से बचाने के लिए एनेस्थीसिया दिया जाता है।
पीसीओडी में फायदेमंद
पोलेसिस्टक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओडी) किशोरियों में आम समस्या बन गई है। पीसीओडीके कारण माहवारी देर से आना या फिर अधिक आने जैसी समस्या होती है। इसके चलते उनकी ओवरी में कभी-कभी सिस्ट बन जाती है, जो इंफर्टीलिटी का कारण बनता है।
डॉ. निशी गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

Home / Health / Disease and Conditions / गर्भाशय के अंदर हो समस्या तो इससे होती है जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो