scriptसब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी | Dungarpur crime news | Patrika News
डूंगरपुर

सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को गुजरात सीमा से सटे रतनपुर चेकपोस्ट पर सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी का भण्डाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

डूंगरपुरJun 02, 2020 / 06:58 pm

Harmesh Tailor

सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी

सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी

सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी
90 कर्टन शराब के साथ एक गिरफ्तार
डूंगरपुर.बिछीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को गुजरात सीमा से सटे रतनपुर चेकपोस्ट पर सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी का भण्डाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर नाकाबन्दी की गई। इस दौरान उदयपुर की ओर से आए एक मिनी ट्रक को रूकवाकर गया। पुलिस की ओर से मिनी ट्रक की तलाशी ली। मिनी ट्रक में सब्जी के खाली कैरेट भरे हुए थे। कैरेट के पीछे खाली कर्टन थे और उनके नीचे शराब के कर्टन छिपा रखे थे। पुलिस ने चालक प्रतापनगर तितरड़ी निवासी प्रकाश पुत्र विष्णु सुथार को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गाड़ी में ९० कर्टन शराब पाई गई। कार्रवाई के दौरान हेडकांस्टेबल गोविंदलाल, कांस्टेबल जितेन्द्र अहारी, लोकेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार, राकेश व संदीप शामिल थे।

Home / Dungarpur / सब्जियों के खाली कैरेट की आड़ में शराब तस्करी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो