scriptयहां बना है दुनिया का पहला और अकेला तरबूज म्यूजियम | Chinese Watermelon Museum to lure you | Patrika News
दुनिया अजब गजब

यहां बना है दुनिया का पहला और अकेला तरबूज म्यूजियम

सबसे खास बात ये है कि इस म्यूजियम की बिल्डिंग भी तरबूज के आकार वाली है

Jun 16, 2015 / 10:39 am

Anil Kumar

Watermelon Museum

Watermelon Museum

बीजिंग। अभी तक आपने एक से बढ़कर एक म्यूजियम के बारे में सुना होगा, लेकिन कभी तरबूज म्यूजियम के बारे में सुना है। जी हां, चीन की राजधानी बीजिंग के दक्षिण में स्थित डेशिंग जिले में ऎसा ही एक म्यूजियम बनाया गया है। यह दुनिया का पहला और अकेला तरबूज म्यूजियम है।


यह भी देखें- यहां बच्चा पैदा करने वाले को फ्री मिलेगा फ्लैट!

फ्रूट लवर्स के लिए खास तोहफा
तरबूज म्यूजियम फ्रूट लवर्स के लिए खास तोहफा माना जा सकता है। इस म्यूजियम के चारों ओर कई प्रकार के तरबूज डिस्प्ले किए जाते हैं। इसके अलावा तरबूज से तैयार कलाकृतियां रखी सजाई जाती हैं।


यह भी देखें- एक गांव ऎसा भी, जहां लड़कों को माना जाता है दुर्भाग्यशाली

बिल्डिंग भी तरबूज शेप की है
तरबूज म्यूजियम की एक और खास बात ये है कि इसकी बिल्डिंग भी तरबूज की शेप की है। यहां विजिटर्स को बुक्स भी दी जाती है।

Home / Duniya Ajab Gajab / यहां बना है दुनिया का पहला और अकेला तरबूज म्यूजियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो