scriptनाइजीरिया के इस बच्चे को लोगों ने बताया शैतान | Denmark woman saved Nigerian child accused of witchcraft | Patrika News
दुनिया अजब गजब

नाइजीरिया के इस बच्चे को लोगों ने बताया शैतान

तस्वीर में नजर आने वाले इस बच्चे का नाम होप है, लेकिन स्थानीय लोग उसे शैतान बता रहे हैं

Feb 14, 2016 / 03:04 pm

अमनप्रीत कौर

Hope

Hope

अबूजा। नाइजीरिया में भुखमरी से बेहाल बच्चे की दशा दर्शाती एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में नजर आने वाले इस बच्चे का नाम होप है, लेकिन स्थानीय लोग उसे शैतान बताकर उस पर अत्याचार कर रहे थे।

इस बच्चे की किस्मत अच्छी निकली कि उस पर डेनमार्क की एंजा रिंग्रीन नाम की एक महिला की नजर पड़ गई। एंजा ने फेसबुक पर लिखा कि शुक्र है मैं इसे छुड़ा लाई, हालांकि इसके लिए मुझे अपना पूरा कैश देना पड़ा।

आपको बता दें कि एंजा अफ्रीकन चिल्ड्रन्स एंड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की फाउंडर हैं। यह फाउंडेशन भुखमरी और एब्यूज के शिकार बच्चों को बचाने का काम करती है। रिपोर्ट के अनुसार इस बच्चे में भी अब सुधार देखा जा रहा है।से पांच कदम दूर है भारत

Home / Duniya Ajab Gajab / नाइजीरिया के इस बच्चे को लोगों ने बताया शैतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो